Home / Odisha / पर्यावरण की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ

पर्यावरण की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ

  •  मित्रता दिवस पर रोड डिवाइडर पर 60 नेरियम पौधे रोपे

गोविंद राठी, बालेश्वर
फ्रेंडशिप डे के अवसर पर चिह्नि संगठन “समर्पण परिवार” द्वारा एक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहर में ओटी रोड पर आईटीआई चौराहे से लक्ष्मीनारायण मंदिर के बीच सड़क के डिवाइडर पर 60 नेरियम (करबीर) के पौधे लगाए गए. इस आयोजन में कवि प्रशांत दास मुख्य अतिथि थे, जिसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष और फकीर मोहन स्वायत्त महाविद्यालय के पूर्व छात्र संसद हरेकृष्ण प्रधान ने की. समर्पण परिवार की ओर से सड़क पर डिवाइडर को हरा-भरा रखने के लिए यह पौधे लगाये गये. सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए संगठन के लगभग 60 सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल हुए. हालांकि, संगठन के सदस्यों का कहना है कि नेरियम पौधे लगाने के पीछे कुछ कारण थे.

यह पेड़ प्रदूषण को कम करता है. इसे प्रदूषण कम करने का एक उपाय माना जाता है. यह कम पानी में जीवित रह सकता है, लेकिन इसका प्रतिरोध भी अधिक है. इसके अलावा, इसे मवेशियों या बकरियां नहीं खा सकती हैं. उन्होंने कहा कि वे पौधों को जीवित रखने की कोशिश करेंगे. हरेकृष्ण प्रधान सहित संगठन के अन्य सदस्यों में वरुण कुमार महलिक, शिवशंकर परिडा, कमल लोचन माईकप, एसबी सिमरन, सुभास गिरि, प्रदीप मरांडी, नीलाद्री निवासिनी दास, किरण जेना, प्रियंका भोल, दिव्या मोहंती, रंजीत जेना, हरप्रिया बेहरा शामिल थे. कार्यक्रम के प्रबंधन में गोपाल मांझी, राकेश कुमार बारिक, सुमति सिंह, अविनाश प्रधान, रमेश मांझी, नरोत्तम दास, सुशांत मांझी, रूपम रंजन राउत, मिलन डाली का प्रमुख योगदान था.

Share this news

About desk

Check Also

BHAJANLAL SHARMA

ओडिशा के 6 हजार 412 गांवों तक सड़कें नहीं – भजनलाल शर्मा

कहा-नवीन पटनायक ने ओडिशा को 50 साल पीछे धकेला भुवनेश्वर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *