
भुवनेश्वर ।ओडिशा के अनुगुल में एलुमिनियम पार्क के अवसंरचना विकास परियोजना को दोबारा शुरु करने के लिए केन्द्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व्यक्तिगत रुप से हस्तक्षेप करें । केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने श्री गोयल को इस आशय का पत्र लिखा है । श्री प्रधान ने अपने पत्र में कहा है कि डीपीआईआईटी की ओर से यह जानकारी दी गई है कि संशोधित अवसंरचना विकास योजना (एमआईआईयुएस) अधीन इस परियोजना के लिए 99.60 करोड़ रुपये खर्च करने का आकलन किया गया था। अगस्त 2015 में यह आकलन किया गया था। इसके तहत 33.44 करोड रुपये के केन्द्रीय सहायता भी प्रदान किया गया था। इस परियोजना के कार्यान्वयन के लिए अनुगुल पार्क प्राइवेट लिमिटेड का भी गठन किया गया था, लेकिन इस परियोजना का काम ठीक से आगे न बढ़ने के कारण पिछले 01.01.2018 में इस परियोजना को बंद करने का निर्णय किया गया तथा कार्यान्वयन करने वाली संस्था से केन्द्रीय अनुदान लौटाने के लिए निर्देश दिया गया। श्री प्रधान ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री गोयल इस मामले में व्यक्तिगत रुप से हस्तक्षेप करें तथा उनके मंत्रालय के अधिकारियों को इस परियोजना का समीक्षा दोबारा करने के निर्देश देने के साथ साथ अनुगुल एलुमिनियम पार्क में प्रस्तावित अव संरचना विकास के परियोजना को दोबारा शुरु करायें ।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
