Home / Odisha / जवाहर नवोदय विद्यालय मुण्डली में मन रहा वन मोहत्सव पखवाड़ा 2020

जवाहर नवोदय विद्यालय मुण्डली में मन रहा वन मोहत्सव पखवाड़ा 2020

  • संकल्प पर्व के रूप में किया गया उद्घाटन

  • पौधरोपण में ओडिशा वन विभाग की ओर से हरसम्भव सहयोग मिलेगा- डा अभय कांत

अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर

जवाहर नवोदय विद्यालय मुण्डली परिसर में वन मोहत्सव पखवाड़ा 2020 मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार जवाहर नवोदय विद्यालय मुण्डली परिसर में 10 जुलाई को वन महोत्सव पखवाड़ा 2020 ‘‘संकल्प पर्व’’  का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि डा अभय कांत पाठक, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, ओडिशा सरकार ने किया. मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य रामराज सिंह ने पुष्पगुच्छ, शाल तथा स्मृतिचिह्न भेंटकर किया. इस मौके पर विद्यालय के अनेक शिक्षकगण आदि उपस्थित थे. मुख्य अतिथि ने अपने हाथों से पौधरोपण किया.

इस मौके पर तुलसी आंवला, बेल, बहेड़ा, साल, महुआ, नागेश्वर, रोबर्टा, दालचीनी, अरिकापाम, अमरुद, कटहल, कढ़ी पत्ता, काजू, तेजपत्ता, घृतकुमारी, अजवाइन, इलाइची, जामुन तथा गिलोही आदि के लगभग एक हजार पौधे लगाये गये. मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय मुण्डली के चंहुमुखी विकास की विस्तृत जानकारी दी गई और यह भी बताया गया कि यह विद्यालय भारत के कुल 25 टॉप जवाहर नवोदय विद्यालयों में से एक है, जहां पर पठन-पाठन से लेकर पर्यावरण सुरक्षा आदि का विशेष ध्यान रखा गया है. उन्होंने यह भी बताया गया कि गत वर्ष ओडिशा में आये फनी चक्रवाती तूफान में विद्यालय परिसर के सभी पेड़ उखड़ गये थे, लेकिन उसके बावजूद विद्यालय की हरियाली को मनाये रखने के लिए लगभग एक हजार नये पौधे तत्काल लगाये गये.

इस वर्ष अब तक कुल एक हजार से भी अधिक पौधे लगाये जा चुके हैं, जिनमें आम, केला, कटहल आदि के अधिक हैं. छायादार वृक्ष पर्याप्त हैं. विद्यालय के प्राचार्य ने यह भी बताया कि नवोदय विद्यालय समिति के आयुक्त के निर्देशानुसार संकल्प पर्व वन,महोत्सव पखवाड़ा संकल्प पर्व मनाने का अभियान 22 जून से ही आरंभ हो चुका है. इस अभियान में विद्यालय का प्रत्येक छात्र-छात्रा अपने-अपने ग्राम घर पर कम से कम पांच पौधे तथा विद्यालय का प्रत्येक शिक्षक-शिक्षिका विद्यालय परिसर में कम से कम पांच पौधे अवश्य रोपेगा.

मुख्य अतिथि डा अभय कांत पाठक ने पूरे विद्यालय का अवलोकन किया और अपने संबोधन में यह बताया कि उनका संबंध पूर्व में केन्द्रीय विद्यालय से रहा है, क्योंकि उनका बेटा केन्द्रीय विद्यालय से पढ़ा है, लेकिन आज जवाहर नवोदय विद्यालय मुण्डली की समस्त शैक्षिक तथा आवासीय व्यवस्थाओं को देखकर वे अति प्रसन्न हैं. ऐसा उनको लगा कि यह परिवेश जैसे गुरुकुल के परिवेश के जैसा है, जहां पर छात्र और शिक्षक एक साथ रहकर शिक्षा प्राप्त करते हैं. उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य तथा उपस्थित उनके समस्त सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनको यह आश्वस्त किया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, मुण्डली को पौधरोपण जैसे पर्यावरण सुरक्षा अभियान में ओडिशा वन विभाग की ओर से हरसम्भव सहयोग आगे भी मिलेगा. मिली जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ खोरबेल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र मुण्डली की ओर से 12 जुलाई को लगभग 600 नये पौधे पखवाड़े के दौरान लगाये जाएंगे.

 

Share this news

About desk

Check Also

पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने पार्टी छोड़ी

भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तथा सत्यवादी के पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *