Home / Odisha / भुवनेश्वर से 13 कोरोना संक्रमितों की पहचान

भुवनेश्वर से 13 कोरोना संक्रमितों की पहचान

  • आठ होम क्वारेंटाइन में थे, जबकि पांच स्थानीय संक्रमित हुए

भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर से गुरुवार को 13 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इसमें से आठ होम क्वारेंटाइन में थे, जबकि पांच स्थानीय संक्रमित हैं. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. इसके साथ ही भुवनेश्वर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 345 हो गई है. बीएमसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, टंकपाणी रोड इलाके से पांच लोग होम क्वारेंटाइन से संक्रमित पहचान किये गये हैं.

इसी तरह सामंतरापुर नुआगाँ इलाके के दो लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. ये लोग पूर्व से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये थे. युनिट-1 हाईस्कूल के निकट से एक युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है. वह बेंगलुरु से लौट कर होम क्वारेंटाइन में आया था. पांच स्थानीय मामलों में खंडगिरि स्थित सरधापाली बस्ती से 21 साल की युवती कोरोना संक्रमित हुई है. इसी तरह पुराना भुवनेश्वर भीमटांगी इलाके से 32 साल का युवक व सालिया साही से 55 साल का एक रेलवे कर्मचारी संक्रमित पाया गया है.

निलाद्री बिहार का 57 साल का व्यक्ति तथा जयदेव बिहार इलाके के नीलचक्र नगर की 18 साल की युवती कोरोना पाजिटिव पायी गई है. गुरुवार को भुवनेश्वर से नौ कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इसमें से आठ निजी अस्पताल के कर्मचारी तथा एक व्यक्ति भरतपुर इलाके का है. उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर में बर्तमान तक 345 कोरोना के मामले सामने आये हैं. इसमें से 210 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. चार लोगों की मौत हुई है, जबकि 139 सक्रिय मामले चिकित्साधीन हैं.

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर में विस्तारा के एक विमान आपातकालीन लैंडिंग

ओलावृष्टि के कारण विंडशील्ड में दरार आ गई भुवनेश्वर। भुवनेश्‍वर-दिल्‍ली विस्तारा के एक विमान को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *