सजन अग्रवाला, जटनी – शुक्रवार को जटनी थानांतर्गत काईमाटीआ पाटना गांव निकट एक काजू के बगीचे निकट से पुलिस ने अवैध रूप से देशी शराब बेचने वाले एक कालीया साहू (50 वर्षिय) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जटनी कोर्ट में चलान किया है। पुलिस ने कालिया के पास से दो ब्लाडर में भरी 50 लीटर देशी शराब भी जब्त की है। जटनी पुलिस ने इस सम्बंध में 478/19 में मामला दर्ज किया है।
Check Also
भुवनेश्वर के बरगड़ इलाके में जलजमाव से हाहाकार, निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को घेरा
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर के बरगड़ इलाके में भारी बारिश के बाद गंभीर जलजमाव की स्थिति …