Home / Odisha / कटक गुजराती समाज के पूर्व अध्यक्ष हसमुख भाई के निधन से शोक

कटक गुजराती समाज के पूर्व अध्यक्ष हसमुख भाई के निधन से शोक

कटक. स्थानीय कॉलेज स्क्वायर स्थित कटक गुजराती समाज के पूर्व अध्यक्ष हसमुखलाल पाटडिया का बीते पांच जून को अहमदाबाद में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके निधन से कटक में शोक की लहर दौड़ गयी है. उनकी उम्र 72 वर्ष थी. वह अत्यंत धार्मिक स्वभाव के तथा मिलनसार व्यक्ति थे. समाज सेवा के प्रति वे जीवनभर समर्पित रहे. यद्यपि उनका जन्म कटक में हुआ था, परंतु उनका बचपन बिहार के रांची में गुजरा था. अपना विद्यालय अध्ययन समाप्त होने के बाद उन्होंने कटक आकर रावेंशा से कॉलेज में दाखिला लिया और अपनी स्नातक डिग्री यहीं से हासिल की. अध्ययन समाप्त होने के पश्चात उन्होंने अपने पारिवारिक व्यवसाय को संभाला. अपने समाज के सदस्यों को एकता के सूत्र में बांधते हुए विभिन्न जन कल्याण कार्य करना उनके जीवन का एक महान लक्ष्य था.

कटक कॉलेज स्क्वायर स्थित गुजराती पाठशाला के सूसंचालन के लिए उन्होंने अनेक कदम उठाए थे. उन्हीं के प्रयास से एक समय पर यहां अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू की गई थी. उत्कल गुजराती समाज कटक लायंस क्लब आदि के साथ जुड़कर उन्होंने कई सेवा कार्य किया था. वहीं मध्य पूर्व श्रीमाली सोनी समाज के जैसे कुछ संगठनों के वे प्रतिष्ठाता भी रहे. उनके निधन पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के साथ-साथ अनेक विशिष्ट व्यक्तियों ने शोक व्यक्त किया है. कटक गुजराती समाज की ओर से उनके निधन पर आयोजित शोक सभा में समाज के कई गणमान्य सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके सद्गुणों, सेवा मनोवृति और समाज के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उनके निधन से गुजराती समाज ने अपना एक सक्रिय सदस्य खो दिया है.

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर में विस्तारा के एक विमान आपातकालीन लैंडिंग

ओलावृष्टि के कारण विंडशील्ड में दरार आ गई भुवनेश्वर। भुवनेश्‍वर-दिल्‍ली विस्तारा के एक विमान को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *