Home / Odisha / गंजाम में कोरोना के खिलाफ छह योद्धाओं ने संभाली है कमानना दिन में चैन, ना रात में आराम

गंजाम में कोरोना के खिलाफ छह योद्धाओं ने संभाली है कमानना दिन में चैन, ना रात में आराम

  •  सबने कहा- जीतेंगे जंग, जनता से सहयोग की अपील

 

शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
ओडिशा में कोरोना मरीजों की संख्या की तालिका में गंजाम जिला सबसे ऊपर बना हुआ है. इस जिले में प्रवासी लोगों के आने से कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गंजाम जिला में आज भी कुल मरीजों की संख्या 649 है. इस जिले में ज्यादातर लोग गुजरात, महाराष्ट्र राज्यों से लौट कर आए हैं. राज्य में कोरोना योद्धाओं के प्रशंसा चारों तरफ हो रही है. ऐसे ही गंजाम जिले में इन दिनों कोरोना के खिलाफ लड़ाई की कमान जिलाधिकारी समेत छह योद्धाओं ने संभाल रखी है. इन छह योद्धाओं में जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे, जिला परियोजना निदेशक इंजीनियर सिद्धार्थ शंकर स्वाइं, गंजाम के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार राय, ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्र, ब्रह्मपुर नगर निगम के आयुक्त चक्रवर्ती सिंह राठौर तथा ब्रह्मपुर उपजिलाधिकारी सिंधे दत्तात्रेय भाऊसाहेब शामिल हैं. इस दल का नेतृत्व जिलाधिकारी कर रहे हैं और इन अधिकारियों ने कोरोना के खिलाफ चल रहे जंग में दिन-रात एक कर दिए हैं. सुबह से लेकर रात तक व्यवस्थाओं में ये व्यस्त रह रहे हैं. इनको ना दिन में चैन है, ना रातों में आराम. ना खाने वक्त तय है और ना ही अपनी कोई दिनचर्या है. इन सभी अधिकारियों का सिर्फ एक ही लक्ष्य है और वह लोगों को कोरोना से बचाना.

इसके लिए वे कोई भी कोर-सकर नहीं छोड़ रहे हैं. गंजाम जिले में इन अधिकारियों की दिनचर्या की शुरुआत कब होती है और कब खत्म होती है या इनको भी पता नहीं होता है. हाल ही में इन सभी योद्धाओं के मानवीय चेहरे देखने को मिले हैं. प्रवासियों के लौटने के कारण इन्होंने तो कई रातें स्टेशन के प्लेटफार्म पर गुजारी. आफिस, फील्ड के बीच भागदौड़ में पूरा वक्त बीत रहा है. इस दौरान जहां भी इन अधिकारियों को मौका मिला, वहां ये खुशियां बांटने से नहीं चूके. हाल ही में स्टेशन पर जहां जिलाधिकारी को एक बच्चे को खेलाते हुए देखा गया, तो वहीं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार को क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे प्रवासी लोगों के सामने हाथ जोड़कर खड़ा देखा गया. इनके माननीय उदारता के कारण क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागने वाले प्रवासी लोग फिर से क्वॉरेंटाइन सेंटर में वापस आ गए. पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार राय की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल रही.
जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा पहला प्रयास है कि कोरोना वायरस को समाज में फैलने से रोका जाए. जिले में सभी स्तर पर कोरोना के खिलाफ लड़ रहे हैं योद्धा जी-जान से लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जंग हम जरूर जरूर जीतेंगे.
जिला परियोजना निदेशक इंजीनियर सिद्धार्थ शंकर स्वाइं ने कहा कि जिले में सभी के सहयोग से हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. लोगों का सहयोग मिल रहा है. अधिकारी, चिकित्साकर्मी, आशाकर्मी और इस जंग में कूदे सभी योद्धा अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निर्वहन कर रहे हैं. सबके साथ यह जंग जीता जायेगा. लोग अधिकारियों और चिकित्साकर्मियों को सहयोग करें. आस-पास में जरूरतमंदों को सहयोग करें.
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार राय ने कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए है और सेवा ही हमारा लक्ष्य है. हम इस लड़ाई में जरूर विजयी हासिल करेंगे. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है कि वे कोविद-19 के नियमों का पालन करें. मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग रखें. जरूरत नहीं होने पर घरों से नहीं निकले. जागरुकता ही जंग जीतने का हथियार है. उन्होंने कहा कि सेवा करना ही पुलिस का एकमात्र लक्ष्य होता है और यही हम कर रहे हैं.
इसी तरह ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्र अपने क्षेत्र में कोरोना के खिलाफ जंग को नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं. सुबह से लेकर शाम तक यह अभी अपनी टीम के साथ सेवा करते हुए देखे जा रहे हैं. इन्होंने भी जनता से सहयोग की अपील की है कि वे कोविद-19 के नियमों का पालन करें.
इस जंग में सबसे बड़ी भूमिका ब्रह्मपुर नगर निगम के आयुक्त चक्रवर्ती सिंह राठौर के कंधों पर है, क्योंकि इनका कार्यक्षेत्र सीधे जनता जनता से जुड़ा हुआ है. राठौर के नेतृत्व में ब्रह्मपुर नगर निगम के अधिकारी कोरोना के विस्तार को रोकने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं. राठौर ने कहा कि इस जंग में जनता का सहयोग मिल रहा है और हम या जंग जरूर जीतेंगे. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि यदि जरूरत ना हो तो आप घरों से ना निकले और अगर निकलते भी हैं तो कोरोना नियमों का पालन जरूर करें, क्योंकि यह जंग हमें जितनी है. आप मास्क पहनें. हाथों को बार-बार साबुन से धोएं और सोशल डिस्टेंसिंग रखें. आपका सहयोग से ही यह जीत संभव हैं. हम तो मात्र प्रयास कर रहे हैं, सहयोग आपको करना ही होगा. आपको अपने परिवार और बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए यह करना होगा. कोरोना मरीजों के लिए व्यवस्थाओं पर उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों में हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं. राज्य सरकार ने निर्देशानुसार व्यवस्थाएं उपलब्ध करा रहे हैं.
इसी तरह से उप-जिलाधिकारी सिंधे दत्तात्रेय भाऊसाहेब भी कदम से कदम मिलाकर अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं. इनका भी मानना है कि कोरोना के खिलाफ जंग को सूझबूझ से जीता जा सकता है और हम इस लड़ाई को बखूबी लड़ रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि गंजाम जिले की जनता के सहयोग से विजयी हासिल करेंगे.

Share this news

About desk

Check Also

उत्कल बिल्डर्स का 15 दिवसीय जलछत्र का उद्घाटन

भीषण गर्मी में पहले दिन लगभग एक हजार लोगों को दही का शर्बत पिलायी गयी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *