Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना के 68 नये मरीज

ओडिशा में कोरोना के 68 नये मरीज

  • कुल मामले 896 हुए

भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना के 68 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 896 हो गये हैं. पहली बार कंधमाल जिले से कोरोना के मामले सामने आये हैं.

इस जिले से दो लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इन 68 मामलों में जगतसिंहपुर में 20, जाजपुर जिले के 16, गंजाम जिले के 15, पुरी जिले के चार, केन्द्रापड़ा जिले के तीन, नयागढ़ जिले के तीन, बलांगीर जिले के दो, कंधमाल जिले के दो तथा बौद्ध व खुर्दा जिले के 1-1 मामला सामना आया है.

जगतसिंहपुर जिले में पांच कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने के बाद इस जिले को प्रशासन ने कोरोना मुक्त के रुप में घोषणा कर दिया था, जबकि इसके कुछ समय बाद जिले में और 20 संक्रमितों की पहचान हो गयी. जगतसिंहपुर के जिलाधिकारी ने ट्विट कर कहा कि पहचान किये गये संक्रमितों में 19 नुआगाँ प्रखंड के हैं, जबकि एक कुजंग का है. सभी लोग क्वारेंटाइन में थे. उन्हें तत्काल कोविद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इधर, सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जाजपुर जिले के 16 संक्रमितों में सात लोग पश्चिम बंगाल से, 4 लोग आंध्र प्रदेश व 4 लोग अहमदाबाद से लौटे हैं. ये सभी संगरोध केन्द्रों में थे. इसी तरह गंजाम जिले के 15 संक्रमितों में से 14 सूरत से लौटे हैं तथा एक बेंगलुरु से लौटा है. केन्द्रापड़ा जिले के तीनों लोग पश्चिम बंगाल से लौटे हैं. ये सभी लोग संगरोध केन्द्र में हैं. खुर्दा जिले का संक्रमित व्यक्ति सूरत से लौटा है तथा वह भी संगरोध केन्द्र में था.

कटक जिले का संक्रमित व्यक्ति महाराष्ट्र से लौटा है तथा वह संगरोध केन्द्र में था. बौद्ध में एक व बलांगीर में दो संक्रमित व्यक्ति सूरत से लौटे हैं तथा वे भी संगरोध केन्द्र में थे. नयागढ़ जिले के तीन संक्रमित अहमदाबाद से लौटे थे. कंधमाल जिले के दो संक्रमित तमिलनाडु से लौटे हैं और वे संगरोध केन्द्र में थे. पुरी जिले से चार संक्रमितों मेंसे दो तमिलनाडु से व एक आंध्र प्रदेश से लौटा है. पुरी जिले में एक स्थानीय व्यक्ति भी संक्रमित हो गया है.

गत 24 घंटों में 4543 नमूनों का परीक्षण

राज्य में गत 24 घंटों में कुल 4543 नमूनों का परीक्षण किया गया. इससे अब तक राज्य में कुल 95766 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन परीक्षणों के बाद राज्य में कुल 896 मामले सामने आये हैं. इसमें से चार लोगों की मौत होने के साथ-साथ 277 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में वर्तमान में कुल 615 सक्रिय मामले हैं.

Share this news

About desk

Check Also

बीजद सरकार ने किसानों के साथ किया फरेब – मनमोहन सामल

कहा-पंजाब के किसान कर रहे हैं 1.5 लाख की आय, ओडिशा में के किसान केवल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *