भुवनेश्वर – अर्थतत्व चिटफंड कंपनी के साथ संबंध के आरोप में गिरफ्तार ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव आशीर्वाद बेहेरा को ओडिशा हाइकोर्ट ने मंगलवार को सशर्त जमानत दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाईकोर्ट ने डेढ़ लाख रुपये व दो जमानतदाताओं के बदले में जमानत दी। साक्ष्यों को प्रभावित न करने व पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए न्यायालय ने शर्तें रखी हैं। उल्लेखनीय है कि गत 19 सितंबर को सीबीआई ने अर्थतत्व चिटफंड कंपनी के साथ संबंध के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया था।
Check Also
बालेश्वर आत्मदाह प्रकरण में दोषियों पर कोई नरमी नहीं— उपमुख्यमंत्री
कहा- सरकार ने लिया है त्वरित एक्शन भुवनेश्वर। बालेश्वर स्थित फकीर मोहन स्वायत्त महाविद्यालय की …