Home / Odisha / अपडेट बालेश्वर. 1162 प्रवासी ओड़िया आए, कुल मरीज 90 हुए

अपडेट बालेश्वर. 1162 प्रवासी ओड़िया आए, कुल मरीज 90 हुए

  • स्टेशन पर पंजीकरण के बाद ब्लॉक लेवल क्वारनटाईन सेंटर में किया गया स्थानांतरित

  • जिले में 33 कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान, कुल संख्या 90 पहुंची

गोविंद राठी, बालेश्वर,

दो विशेष श्रमिक ट्रेनों से आज 1162 प्रवासी ओड़िया बालेश्वर पहुंचे हैं. 760 प्रवासी ओड़िया को लेकर गुजरात के थानगढ़ से सुबह एक ट्रेन बालेश्वर पहुंची. दूसरी तरफ बालेश्वर स्टेशन में प्रवासी ओड़िया के पहुंचने के बाद पहले स्क्रीनिंग की गयी एवं बाद में स्टेशन परिसर में खोले गए विभिन्न स्टाल में जिला के 12 प्रखंडों के अधिकारियों ने पंजीकरण किया. इसके बाद 40 विशेष बसों के जरिए इनको इनके अंचलों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया.

पहली ट्रेन में बालेश्वर के 700 से ज्यादा प्रवासी एवं मयूरभंज के 160 लोग बालेश्वर स्टेशन पर उतरे.  उसी प्रकार महाराष्ट्र के ठाणे से 402 लोगों को लेकर और एक विशेष ट्रेन भी दोपहर को बालेश्वर स्टेशन पहुंची. कुल मिलाकर 1162 प्रवासी ओड़िआ आज बालेश्वर जिले में पहुंचे हैं. इन लोगों के वापसी को नजर में रखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से मंगलवार मध्यरात्रि से स्टेशन के आसपास के अंचल में कर्फ्यू जारी किया गया है.

बालेश्वर स्टेशन सहित जिले के लक्ष्मी नारायण मंदिर से होटल सूरज के अंचल तक निषिद्ध आंचल के रूप में घोषणा किया गया है. इस समय इस क्षेत्र में सभी दुकानें, बाजार, गाड़ियों एवं आम लोगों की आवागमन को संपूर्ण रूप से बंद किया गया था. प्रशासन ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यदि इसकी अवमानना होगी तो कार्रवाई की जायेगी. इसी तरह गुरुवार को और दो ट्रेनों के बालेश्वर आने की सूचना वरिष्ठ आईएएस तथा बालेश्वर जिला कोविद पर्यवेक्षक मधुसूदन पाढ़ी ने दी है.

इधर, जिले में क्रमागत रुप से कोरोना से संक्रमित लोगों कि संख्या बढ़ने में लगी है. 12 तारीख को 15 लोगों के संक्रमण कि खबर आने के बाद आज और 33 लोगों के इसके संक्रमण में होने कि पुष्टि हुई है. जिले के बाहनगा ब्लॉक में सर्वाधिक एक दिन में 23 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पहचान हुई है.

उसी तरह औपदा ब्लॉक में 6, नीलगिरि में एक, बस्ता में एक एवं सोरो अंचल में दो लोगों को इस बीमारी से संक्रमित पाया गया है. इन संक्रमित 33 लोगों में से 24 लोग सूरत, तीन पश्चिम बंगाल एवं दो बैंगलोर से वापस आने की सूचना मिली है. उसी तरह एक अलग व्यक्ति के कॉन्टेंटमेन्ट अंचल का होने की एवं तीन अन्य व्यक्ति ग्रामीण अंचल के होने की सूचना मिली है. इन 33 लोगों की पहचान के बाद जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 90 हो गई है एवं जिला में अब तक कोरोना से 20 लोग स्वस्थ हो गये हैं. जिले में एक्टिव केसेस की संख्या वर्तमान 70 है.

Share this news

About desk

Check Also

बीजद सरकार ने किसानों के साथ किया फरेब – मनमोहन सामल

कहा-पंजाब के किसान कर रहे हैं 1.5 लाख की आय, ओडिशा में के किसान केवल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *