Home / Odisha / 12 दिन में पैदल चले पांच सौ किलोमीटर

12 दिन में पैदल चले पांच सौ किलोमीटर

  • घर जाने के लिए सात सौ किमी जाना बाकी

  • भुवनेश्वर में कोरोना योद्धा उमेश खंडेलवाल ने दिया खाना

  • रास्तेभर में मदद का दिया आश्वसान

  • 82 हजार पैकेट उपलब्ध कराने पर उमेश की सांसद-मंत्री ने की तारीफ


भुवनेश्वर. कोरोना को लेकर जारी लाकडाउन के कारण लोगों का अपने घरों के लिए पलायन जारी है. इसी क्रम में विशाखापट्टनम से चार मजदूर पैदर ही अपने घर पश्चिम बंगाल के लिए निकल पड़े हैं. ये मिदनापुर के रहने वाले हैं. पिछले 12 दिनों में 500 किलोमीटर की दूरी तय कर ये चार श्रमिक भुवनेश्वर पहुंचे हैं. अभी मिदनापुर अपने गांव जाने के लिए 700 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी है.

भुवनेश्वर पहुंचने पर ये भूखे आचार्य विहार में ब्रिज के नीचे शरण लिया. मीडिया से इसकी सूचना पाते ही भुवनेश्वर में जरूरतमंदों को पका भोजन उपलब्ध करा रहे कोरोना योद्धा उमेश खंडेलवाल खाना लेकर उनके पास पहुंचे. उन्होंने चारों श्रमिकों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया. साथ ही उन्होंने कहा कि रास्ते में यदि कहीं भी यदि खाना न मिले तो वे फोन करें, तो हम जरूर उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे.

उल्लेखनीय है कि उमेश खंडेलवाल बीते 42 दिनों से राजधानी भुवनेश्वर के न्यू फारेस्ट पार्क कालोनी में ऐसे लोगों की सेवा के लिए रसोई घर चला रहे हैं. अब तक यहां से लगभग 82 हजार पैकेट भोजन जरूरतमंदों के बीच वितरित कर चुके हैं. उमेश खंडेलवाल की इस सेवा की तारीफ केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पंडा, सांसद अपराजिता षाड़ंगी, भाजपा महासचिव व सांसद अरुण सिंह, बीजद सांसद अच्युत सामंत, बीजद सांसद अमर पटनायक व वरिष्ट पुलिस अधिकारियों, आई आपरेशन व कोविद प्रभारी अमिताभ ठाकुर, एसीपी विष्णु दास, फिल्म अभिनेत्री व भाजपा नेता अनु चौधरी व पिंकी प्रधान और समाज के वरिष्ठ जनों ने की है.

सबने ट्विट कर उमेश खंडेलवाल के इस कार्य को सराहा है. इनके रसोईघर में खाना बनाने के लिए समाजसेवी से लेकर पुलिस अधिकारी तक पहुंच रहे हैं.

Share this news

About desk

Check Also

मातृभूमि की सेवा के लिए 10 आईआईटियंस ने ठुकराई थी विदेशी आकर्षक नियुक्तियां

100 महान आईआईटियंस पर आधारित पुस्तक का विमोचन आज भुवनेश्वर। मातृभूमि की सेवा से बढ़कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *