भुवनेश्वर। कटक से सांसद भर्तृहरि महताब द्वारा बीजू जनता दल से त्यागपत्र दिये जाने के बाद कटक जिला बीजद अध्यक्ष तथा राज्यसभा सांसद देवाशीष सामंतराय ने उन पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि भर्तृहरि ने भाजपा से टिकट की आस में पार्टी से त्यागपत्र दिया है। इसके लिए उन्होंने जो कारण गिनाए हैं वह झूठा है। इससे महताब की अपरिपक्वता साफ झलक रही है।
उन्होंने कहा कि महताब प्रधानमंत्री मोदी व केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भक्त बन चुके हैं।
एक सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि महताब के खिलाफ कोर्ट में चार्ज फ्रेम होना कानूनी प्रक्रिया है। इसमें किसी प्रकार की सरकार की भूमिका नहीं है। गठबंधन होगा या नहीं इसके बारे में निर्णय लेने के लिए महताब कौन हैं। इसके लिए बीजद के वरिष्ठ पदाधिकारी हैं।
उल्लेखनीय है कि कटक से बीजद सांसद भर्तृहरि महताब ने शुक्रवार को पार्टी से त्यागपत्र दे दिया था। उन्होंने प्राथमिक सदस्य से त्यागपत्र देते हुए एक पत्र लिखकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को सूचना दी थी।
इस अवसर पर उन्होंने बीजद की काम करने की शैली पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि बीजद अव पूर्व जैसी बीजद नहीं रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
