Home / Odisha / सात साल के बच्चे के फेफड़े से निकाला गया दांत

सात साल के बच्चे के फेफड़े से निकाला गया दांत

भुवनेश्वर. एक सात साल की बच्चे के फेफड़े में अटका दुद्धदांत को कीम्स के डाक्टरों ने आपरेशन करके निकाल दिया है. जानकारी के मुताबिक, बालेश्वर के सोरो इलाके के रहने वाला या बच्चे का सोते समय उसका दुद्धदांत टूट गया था. तब अनजाने में बच्चे का टूटा दांत अंदर चला गया और वह फेंफड़े में अटक गया. बच्चे को सांस लेने में काफी तकलीफ महसूस हुआ.

बच्चे को उसके परिवार के लोगों ने कीम्स में भर्ती कराया. कीम्स के ईएनटी विभाग के अनुभवि डाक्टर खगेश्वर राउत ने जांच करके पता लगाया कि फेंफड़े में दांत अटक गया है. बाद में डाक्टर राउत एवं उनकी टीम ने बच्चे का आपरेशन करके दांत निकालने में सफलता हासिल की. कोरोना को मद्देनजर डाक्टरों टीम पीपीइ परिधान में इस आपरेशन को किया. डाक्टर राउत को इस आपरेशन करने में ईएनटी विभाग के डाक्टर गिफ्टी जाचारिआस व डाक्टर रचिता, एनेसेसिया विभाग के विभाग के डाक्टर दगदीश चंद्र मिश्र, डाक्टर अमिता प्रधान,  डाक्टर अम्रिता व डॉक्टर अपर्णा जयराज ने सहयोग किया. इन सभी डाक्टरों की सफलता के लिए कीम्स के संस्थापक अच्युत सामंत ने बधाई दी है.

Share this news

About desk

Check Also

बीजद सरकार ने किसानों के साथ किया फरेब – मनमोहन सामल

कहा-पंजाब के किसान कर रहे हैं 1.5 लाख की आय, ओडिशा में के किसान केवल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *