केन्दुझर – केन्दुझर जिले क तुरुमुंगा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के मनोहर शाही के पास एक झाड़ी से नवजात बालक मिला है । बच्चे को लोगों की सहायता से एंबुलैंस के जरिये केन्दुझर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह कुछ लोगों को स्थानीय तालाब में स्नान करने के लिए जाते समय बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी । इसके बाद उन्होंने बच्चे को देखा व अस्पताल पहुंचाया । बच्चे की हालत स्थिर है ।
Check Also
गोवर्धन असरानी के निधन पर शोक की लहर
मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और विपक्षी नेता ने जताया दुख मोहन चरण माझी ने …