-
राउरकेला में पांच दिवसीय यात्रा चिंतन बैठक में होंगे शामिल
भुवनेश्वर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत सोमवार से ओडिशा की पांच दिवसीय यात्रा पर आने वाले हैं। सूत्रों ने कहा कि भागवत राज्य की अपनी पांच दिवसीय यात्रा पर सोमवार को राउरकेला पहुंचने वाले हैं और इस दौरान वह स्टील सिटी में आरएसएस की ‘चिंतन बैठक’ में भाग लेंगे। बैठक राउरकेला के अग्रसेन भवन में होगी। बैठक में भागवत के अलावा आरएसएस के शीर्ष राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। विचार-विमर्श के दौरान संघ के विभिन्न अंगों के देश प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। बैठक में पिछले वर्ष के दौरान आरएसएस द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों की गहन समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा, बैठक में आगामी वर्ष के लिए योजनाएं तैयार की जाएंगी। आरएसएस प्रमुख की यात्रा के दौरान कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा और चिंतन बैठक पूरी तरह से संघ की एक संगठनात्मक बैठक होगी। सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम के लिए कोई प्रेस वार्ता आयोजित नहीं की जाएगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
