Home / Odisha / जौहरीमल उच्च विधालय का वार्षिकाेत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न

जौहरीमल उच्च विधालय का वार्षिकाेत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न

कटक : जौहरीमल उच्च विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंच पर इन्द्रधनुष के रंगों जैसी छटा बिखेरी। मेयर सुभाष सिंह मुख्य अतिथि के रूप में एवं श्री श्री युनिवर्सिटी के कुलपति बी.आर. शर्मा विशिष्ट अतिथि सह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। मुख्य वक्ता बी.आर. शर्मा ने नैतिक मुल्यों के संरक्षण के साथ विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथियों के आगमन के साथ दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इसके बाद स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। तदुपरांत प्रधानाचार्या शुचि स्मिता प्रधान ने अतिधियों का स्वागत किया और विद्यालय वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. जिसमें शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों में विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। छात्र-छात्राओं द्वारा ओडिशी नृत्य एवं कई अन्य नृत्य प्रस्तुत किए गए। “सुबह का भूला ” नाट्‌य मंचन ने सभी दर्शकों को भाव विद्वल कर दिया। अंत में छात्रों द्वारा ” रैम्पवॉक ” प्रस्तुत किया गया। दर्शकों के तालियों की गड़गड़ाहट से सारा हांल गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सचिव सत्यनारायण अग्रवाल ने विद्यार्थियों के उपलब्धियों की सराहना की और सह सचिव संदीप अग्रवाल ने आने वाले समय में और भी उत्तम करने की शुभकामनाएं दी। कार्यकारिणी समिति की सदस्या हेमा अग्रवाल ने पूरे कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। वार्षिकोत्सव का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इंस कार्यक्रम में मंच संचालन रिमझिम झा एवं दीपिका जाजोदिया ने किया।

Share this news

About desk

Check Also

नए मंत्रियों को विभागों का आवंटन जल्द होगा – मोहन माझी

कहा- चिंता की कोई बात नहीं भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने शनिवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *