भुवनेश्वर – भुवनेश्वर समेत राज्य के 36 प्रखंडों में आदर्श विद्यालयों की स्थापना की जाएगी। विद्यालय व जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने यह जानकारी दी। उन्होंनो कहा कि आदर्श विद्यालय गवर्निंग बाडी की बैठक में यह निर्णय किया गया। उन्होंने बताया कि 2020 मार्च से इन विद्यालयों में पढ़ाई शुरू होगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले 214 आदर्श विद्यालयों की स्थापना की जा चुकी है।
Check Also
ओडिशा में 20.58 लाख लाभार्थियों का राशन निलंबित
ई-केवाईसी अपडेट नहीं कराने पर सरकार की सख्ती तीन महीने की मिली अंतिम मोहलत, नहीं …