Home / Odisha / तेरापंथ युवक परिषद कटक का होली बंधु मिलन समारोह का आयोजन

तेरापंथ युवक परिषद कटक का होली बंधु मिलन समारोह का आयोजन

कटक. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तेरापंथ युवक परिषद कटक द्वारा भव्य रूप में होली बंधु मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में जैन श्वेतांबर तेरापंथ समाज की विभिन्न संस्थाओं एवं समितियों के पदाधिकारियों के साथ-साथ बुजुर्ग, माताएं, बहनें, युवा एवं बच्चों सहित करीब 400 से अधिक महानुभाव उपस्थित हुए. संयोजक संतोष सिंघी, कमल बैद, शशि चौरड़िया, मुकेश डूंगरवाल के साथ-साथ सुनील कोठारी, मनोज दूगड़, मुकेश मालू, पारस पारख, अरविंद सिंघी, चिराग सिंघी, पवन सिंघी, नरेश सिंघी, अरिहंत चौरड़िया, योगेश सिंघी, विकास नौलखा एवं तेरापंथ युवक परिषद परिवार के युवाओं ने अपना अथक परिश्रम से इस प्रोग्राम को सफल बनाने में हर मुमकिन कोशिश की. सुनील कोठारी एवं मनोज जी दूगड़ ने समाज के विभिन्न सम्मानित हस्तियों को होली की उपाधि देकर सम्मानित किया.

तेरापंथ युवक परिषद परिवार को अपने सालभर के सभी आयाम सुचारू रूप से आयोजित करने हेतु समाज के जिन महानुभावों ने आर्थिक संबल प्रदान किया हम उन सभी महानुभावों का आभार व्यक्त करते हैं. हमारी पूरी कोशिश के बावजूद भी अगर कहीं कमी रही हो या हमारे किसी भी सदस्य की किसी बात से किसी की भावना को ठेस पहुंची हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं. इस आयोजन के तहत राजस्थान से पधारी मीणा सपेरा एंड पार्टी ने बहुत ही अच्छा राजस्थानी लोक नृत्य एवं लोक गायन पेश किया. एक विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्रीमान राकेश सिंघी ने तेरापंथ युवक परिषद द्वारा इस साल आयोजित किए गए विभिन्न सेवा कार्यो, आयाम एवं आयोजन के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी.

Share this news

About desk

Check Also

मातृभूमि की सेवा के लिए 10 आईआईटियंस ने ठुकराई थी विदेशी आकर्षक नियुक्तियां

100 महान आईआईटियंस पर आधारित पुस्तक का विमोचन आज भुवनेश्वर। मातृभूमि की सेवा से बढ़कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *