Home / Odisha / लूटने के बाद एटीएम में लगायी आग

लूटने के बाद एटीएम में लगायी आग

कोरापुट। जिले के नंदपुर प्रखंड के पडुआ थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बलदा शाखा के सामने स्थित एटीएम में लूटने के बाद आज तड़के अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी।

एसबीआई की बलदा शाखा के सीसीटीवी में कैद वीडियो फुटेज के अनुसार अज्ञात बदमाश एक लग्जरी कार में एटीएम तोड़ने के लिए कई तरह के उपकरण लेकर आया था। फुटेज में आज तड़के 3.30 बजे से 3.45 बजे के बीच बदमाश एटीएम तोड़कर उसमें रखी नकदी लूटते नजर आ रहे हैं।

फुटेज से पता चलता है कि बदमाशों ने भागने से पहले एटीएम में आग लगा दी, ताकि सबूत नष्ट हो सकें। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश पडुआ की ओर जाते दिख रहे हैं।

सूचना मिलने पर नंदपुर एसडीपीओ संजय कुमार महापात्र, पडुआ आईआईसी सब्यसाची सतपथी व पुलिसकर्मियों की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सीमावर्ती क्षेत्र के सभी थानों को अलर्ट जारी कर दिया गया है।

पुलिस को शक है कि यह उसी गिरोह की करतूत हो सकती है, जिसने पहले बालेश्वर, नवरंगपुर आदि में इसी तरह से एटीएम लूटे थे।

Share this news

About desk

Check Also

उत्कल बिल्डर्स का 15 दिवसीय जलछत्र का उद्घाटन

भीषण गर्मी में पहले दिन लगभग एक हजार लोगों को दही का शर्बत पिलायी गयी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *