Home / Odisha / ओडिशा एसएसबी द्वारा कीस के 26 बच्चों को मिला लेक्चरशिप

ओडिशा एसएसबी द्वारा कीस के 26 बच्चों को मिला लेक्चरशिप

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर स्थित विश्व के सबसे बड़े आदिवासी आवासीय डीम्ड विश्वविद्यालय के कुल 26 मेधावी बच्चों को ओडिशा स्टेट सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा भुवनेश्वर के ऑटोनमस कालेजों में पढ़ाने कि लिए लेक्चरशिप का ऑफर मिला है। यह जानकारी शनिवार को कीट जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गयी है। चयनित मेधावी बच्चे भुवनेश्वर के ऑटोनमस कालेजों में ओड़िया, वाणिज्य, इतिहास, अर्थशास्त्र, एडुकेशन, दर्शनशास्त्र और गणित आदि विषय पढ़ाएंगे। कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रो. अच्युत सामंत ने चयनित सभी बच्चों को पुष्पगुच्छ भेंटकर उन्हें अभिनंदित किया और उसने यह अपेक्षा की कि वे अपनी नई जिम्मेदारी को जिम्मेदारी समझकर तथा कीस की मर्यादा का ध्यान रखकर निभाएंगे।

Share this news

About desk

Check Also

अपराजिता षाड़ंगी ने बयानों को लेकर पंडियन पर साधा निशाना

कहा-प्रधानमंत्री को पर्यटक नहीं कह सकते केंद्रीय मंत्री के खिलाफ ‘औकात’ और ‘दम’ जैसे शब्दों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *