Home / Odisha / देश के युवाओं व उद्यमियों को जोड़ गौशालाओं को आत्म निर्भर बनाएंगे: विनोद बंसल

देश के युवाओं व उद्यमियों को जोड़ गौशालाओं को आत्म निर्भर बनाएंगे: विनोद बंसल

फरीदाबाद।गौशालाओं के उत्तम नियोजन तथा उनके साथ देश की युवा व उद्यमियों की सक्रिय सहभागिता से उन्हें आत्म निर्भर बनाया जाएगा। विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री विनोद बंसल ने आज फरीदाबाद के भूपानी में बाबा सूरदास गौशाला में सर्वमंगला कामधेनु महायज्ञ के उपरांत बोलते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब हम तकनीकि में दक्ष युवाओं व उद्यमशील व्यक्तियों तथा उनके समूहों की सहायता से गौशालाओं को आत्म निर्भर बना कर गौबंस की रक्षा व संवर्धन करें। देश की शिक्षित युवा पीढ़ी बड़ी संख्या में गउसेवा की ओर बढ़ रही है। गौ काष्ठ, पंचगव्य औषधियाँ, गौमय के विविध उत्पाद, तकनीकि के माध्यम से कम खर्च में अधिकाधिक लाभ देने वाले प्रयोगों इत्यादि के माध्यम से गौशालाओं की आर्थिक आपूर्ति में बड़ा योगदान मिला है किन्तु, अभी इस क्षेत्र में बहुत कुछ किया जाना शेष है।
उन्होंने कहा कि हमें प्रत्येक मंदिर व विद्यालय को गौ-ग्रास संग्रह व गौ दान केंद्र के रूप में विकसित करना होगा, प्रत्येक मोहल्ले या वार्ड में एक चल गौ सेवा रिक्शा चलाकर प्रत्येक पंचायत या नगर पालिका को किसी ना किसी गौशाला से जोड़ना होगा, प्रत्येक हिन्दू घर से गौशाला के लिए दैनिक रोटी व निश्चित दान का मासिक प्रबंध करना होगा, प्रत्येक शमशान घाट में लकड़ीयों के स्थान पर गौकाष्ठ के प्रयोग को बढ़ाना होगा, स्थानीय निकायों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों आर डब्लू ए तथा व्यापार मंडलों को किसी ना किसी गौशाला से जोड़ना होगा, प्रत्येक हिन्दू परिवार को सप्ताह में, मास में अन्यथा कम से कम वर्ष में एक बार गौशाला जाकर अपनी श्रद्धा व सामर्थ्यानुसार गाउसेवा व सत्संग हेतु प्रेरित करना होगा। गौशालाओं को भी गौ सेवा यज्ञों, गौ यात्राओं, गौ सत्संगों, गौ-भंडारों तथा गौ-कथाओं के माध्यम से स्थानीय जन-समुदाय में गाउ सेवा व संवर्धन की प्रेरणा जगानी होगी। तभी गौएं सुरक्षित रहा पाएंगी। विश्व हिन्दू परिषद का गौरक्षा विभाग, बजरंगदल व दुर्गा वाहिनी की भुजाओं के बल से अपनी जान हथेली पर रख कर गौरक्षा कर ही रहा है, समाज को गाउसेवार्थ आगे आना होगा।
इस अवसर गौशाला के अध्यक्ष श्री रामकुमार गुप्ता व संरक्षक श्री प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में स्थानीय पंचायत समितियों व जिला परिषद के नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों का अभिनंदन भी किया गया। जिन्होंने गौशाला को अनवरत चारे की आपूर्ति तथा अन्य हर संभव सेवा का आश्वासन भी दिया। आर्य समाज से दर्शनाचार्य विमलेश आर्या ने कहा कि आओ हम सभी उपयोगी, सहयोगी, उद्योगी, निरोगी और योगी बन, गोपाल श्री कृष्ण का अनुशरण करें। हरियाणा गाउसेवा आयोग के सदस्य हकीम आश मोहम्मद ने कहा कि गौशाला की हम हरसंभव मदद करेंगे ही साथ ही, मेवात से गउकशी को 80% रोका जा चुका है, कुछ महीनों में हम उसे पूरी तरह रोकने में कामयाब हो जाएंगे, ऐसा वादा मैंने माननीय मुख्यमंत्री जी से किया है।
उपस्थित सभी गौभक्तों ने गाय को हरा चारा खिलाकर गौशाला में दान कर पुण्य लाभ कमाया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री समीर गुप्ता ने गौशाला में आगामी वर्षाऋतु से पूर्व भूषा-भण्डारण व्यवस्था को ठीक करने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में भारतीय प्रशासनिक सेवा की पूर्व अधिकारी डॉ. मुक़लिता विजयवर्गीय, हरियाणा योग आयोग के सदस्य श्री जयपाल शास्त्री, श्री रामा भाई, तिगांव के थानाध्यक्ष श्री अशोक सैनी, भूपानी के थानाध्यक्ष श्री अनूप कुमार, SDO- HVPN श्री संदीप कुमार, रवि कलंतरे, एफ ई डब्लू ए के महासचिव सरदार गुरमीत सिंह देयोल, पूर्व जिला पार्षद एडवोकेट जगत सिंह, नई सोच एन जी ओ से रितु सिंह, सेवानिवृत आईएएस डॉ. प्रवीण कुमार के अतिरिक्त सर्वश्री रवि चौहान, ललित चौहान, सत्यनारायण जिंदल, राकेश बंसल, राकेश महाजन, रोहित कसाना, राजेश गर्ग, अमित कक्कड़, संदीप गर्ग, धीरज गोयल, गौरव चौहान आदि का विशेष सहयोग रहा।

Share this news

About desk

Check Also

बीजद सरकार ने किसानों के साथ किया फरेब – मनमोहन सामल

कहा-पंजाब के किसान कर रहे हैं 1.5 लाख की आय, ओडिशा में के किसान केवल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *