Home / Odisha / पद्मपुर उपचुनाव में होगा त्रिकोणीय मुकाबला

पद्मपुर उपचुनाव में होगा त्रिकोणीय मुकाबला

  •  नामांकन पत्र का दाखिले की तिथि समाप

  •  अंतिम दिन तीनों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

भुवनेश्वर। पद्मपुर उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होना तय है। आज अंतिम दिन तीनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदीप पुरोहित ने नामांकन पत्र भरा, जबकि बीजद की ओर से दिवंगत विधायक विजय रंजन सिंह बरिहा की बेटी वर्षारानी सिंह बरिहा व कांग्रेस की ओर से सत्यभूषण साहू ने नामांकन पत्र भरा।
भाजपा प्रत्याशी प्रदीप पुरोहित के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती, प्रतिपक्ष के नेता जय नारायण मिश्र, बरगढ़ से सांसद सुरेश पुजारी, वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्र कनक वर्धन सिंहदेव भी उपस्थित थे।
बीजद प्रत्याशी वर्षारानी बरिहा के नामांकन के समय विधायक स्नेहांगिनी छुरिया, पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री प्रसन्न आचार्य के साथ सैकड़ों की संख्या में बीजद समर्थक उपस्थित थे। बीजद के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ रैली निकालकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचीं।
कांग्रेस विधायक सत्यभूषण साहू के नामांकन पत्र भरते समय उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक, कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र, विधायक संतोष सिंह सालुजा उपस्थित थे। कांग्रेस के कार्यकर्ता भी रैली निकालकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे।
इसके साथ ही पद्मपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हुई। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 21 नवंबर दोपहर तीन बजे तक नामांक पत्र वापस किये जा सकेंगे। आगामी 5 दिसंबर की सुबह सात बजे से शाम के चार बजे तक मतदान होगा। तीनों पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है।

Share this news

About desk

Check Also

BHAJANLAL SHARMA

ओडिशा के 6 हजार 412 गांवों तक सड़कें नहीं – भजनलाल शर्मा

कहा-नवीन पटनायक ने ओडिशा को 50 साल पीछे धकेला भुवनेश्वर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *