Home / Odisha / ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के नाम पर लोगों के साथ हो रहा अत्याचार – कांग्रेस

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के नाम पर लोगों के साथ हो रहा अत्याचार – कांग्रेस

  •  परिवहन कार्यालय व केन्द्र सरकार के कार्यालयों का घेराव करेंगे कांग्रेसी कार्यकर्ता

    भुवनेश्वर. ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के नाम पर आम लोगों के साथ अत्याचार किया जा रहा है. यदि इससे सरकार बाज नहीं आती तो कांग्रेस के कार्यकर्ता आगामी दिनों में परिवहन विभाग के कार्यालयों का घेराव करेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा विधायक सुरेश राउतराय ने कांग्रेस भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. राउतराय ने कहा कि पुलिस व आरटीओ जिस ढंग से वाहन चालकों के साथ बरताव कर रहे हैं, वह हिटलर के शासन से भी आगे निकल गये हैं. वाहन चालकों पर लगाया जा रहा जुर्माना वाहन की कीमत से भी अधिक हैं. मरीज, छात्र, परीक्षा देने वाले बच्चे व महत्वपूर्ण काम में जाने वाले लोगों को रोक कर बदसलुकी जी जा रही है तथा उनके वाहन को जबरदस्ती थाने में लाया जा रहा है. केन्द्र व राज्य सरकारें इस विषय पर जिस तरह से जुर्माना वसूल रही हैं, वह जनविरोधी है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर लोगों में प्रबल असंतोष है. लोग काफी गुस्से में हैं. यदि प्रशासन ने अपना तरीका नहीं बदला तो आगामी दिनों में कांग्रेस के कार्यकर्ता परिवहन कार्यालय के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्यालयों का भी घेराव करेंगे. उन्होंने कहा कि परिवहन कार्यालय़ में आवश्यक संख्या में कर्मचारी नहीं हैं. सडकों की हालत खराब है, पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. लोगों को सही रुप से जागरुक नहीं किया गया है. ऐसे में सरकार लोगों का गला दबाकर जुर्माना वसूल रही है. इसे लोकतांत्रिक देश में स्वीकार नहीं किया जा सकता.

Share this news

About desk

Check Also

पांडियन 10 जून तक वापस करें रत्नभंडार की चाभी – हिमंत विश्वशर्मा

कहा-अन्यथा उसे हम ढूंढ निकालेंगे कविसूर्यनगर में भाजपा प्रत्याशी के लिए किया प्रचार भुवनेश्वर। असम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *