Home / Odisha / सेभेनहिल्स आवासीय विद्यालय का छात्र रहस्यम ढंग से गायब

सेभेनहिल्स आवासीय विद्यालय का छात्र रहस्यम ढंग से गायब

  •  स्कूल प्रबंधन की लापरवाही उजागर

  •  पिता ने अंईठापाली थाना में दर्ज कराया मामला

 

संबलपुर। भालूपाली स्थित सेभेनहिल्स आवासीय स्कूल का एक छात्र रहस्यमय ढंग से गायब हो गया है। लापता छात्र का नाम विवेक मेहेर (17) बताया गया है तथा वह स्कूल में विज्ञान बारहवी कक्षा का छात्र है। खास बात यह है कि विवेक अचानक स्कूल से कहां गया, इस बात की जानकारी स्कूल प्रबंधन के पास के पास भी नहीं है। मामले की खबर खबर पाकर विवेक के पति घनश्याम मेहेर संबलपुर पहुंचे और अपने अंंईठापाली थाना में अपने बेटे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए घनश्याम मेहेर ने बताया कि वे सोनपुर जिला के उलुंडा के रहनेवाले हैं। उनका बेटा पिछले गुरूवार की दोपहर से से गायब है और स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना उन्हें काफी लेट से दिया। खबर मिलते ही वे स्कूल पहुंच और अपने बेटे के विषय में पूछताछ आरंभ किया तो स्कूल प्रबंधन कुछ भी स्पष्ट उत्तर नहीं दे पाया। श्री मेहेर ने कहा कि स्कूल  एवं छात्रवास में कड़ा अनुशासन रहता है। विद्यार्थियों के आनेजाने की खबर स्कूल प्रबंधन का रहती है, किन्तु उउनका बेटा गायब हो गया और स्कूल प्रबंधन को इसकी भनक तक नहीं लगी, इसमें कुछ संशय जरूर पैदा होता है। यहां यह बताते चलें कि जिस दिन विवेक गायब हुआ उस दिन स्कूल का सीसीटीवी कैमरा भी काम नहीं कर रहा था। साथ ही स्कूल के मुख्य प्रवेश द्वारा के रजिष्ट्रर में भी उसके बाहर जाने का जिक्र नहीं है। यह स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को उजागर करता है। अंईठापाली थाना प्रभारी योगेश पंडा का कहना है कि विवेक को तलाशने का काम किया जा रहा है। बहुत जल्द मामले की असलियत उजागर कर दी जाएगी। विवेक के लापता होने में यदि किसी को दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर सेभेन हिल्स प्रबंधन इस विषय पर किसी से भी कुछ बातचीत करने से कतरा रहा है। खबर लिखे जानेतक विवेक का पता नहीं चल पाया था।

Share this news

About desk

Check Also

JP NADDA

जेपी नड्डा का ओडिशा दौरा 28 अप्रैल को

भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी ऩड्डा आगामी 28 अप्रैल को एक दिवसीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *