Home / Odisha / लायंस क्लब कटक ने सभी पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नरों को किया सम्मानित

लायंस क्लब कटक ने सभी पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नरों को किया सम्मानित

साभार – शैलेश कुमार वर्मा
कटक. लायंस क्लब कटक ने लायनेस क्लब कटक के साथ ओसीए क्लब में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नरों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में लायंस क्लब के अध्यक्ष अनिल बागरोड़िया ने अविभाजित लायंस डिस्ट्रिक्ट 322C2, जिसमें पूरा ओडिशा राज्य समाहित था, के आमंत्रित 14 पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नरों एवं उपस्थित उनकी पत्नियों को सम्मानित किया.
लायंस इंटरनेशनल ने ओडिशा राज्य को 2013-14 में तीन अलग डिस्ट्रिक्ट में विभाजित कर दिया था. लायंस क्लब कटक द्वारा तीनों डिस्ट्रिक्ट के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नरों का सम्मान समारोह एक अनूठा व प्रशंसनीय प्रयास है, जिसके द्वारा राज्य के सभी डिस्ट्रिक्ट के नेताओं को फिर एक बार सबसे मिलने का और अपने विचार साझा करने का मौका मिला. कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न भागों से आए पूर्व गवर्नरों से मिलकर सभी सदस्य बहुत ही उत्साहित थे और विशिष्ट अतिथि भी अति प्रसन्न दिखे. कार्यक्रम में उपस्थित 14 पूर्व गवर्नरों में कटक से सत्यनारायण साहू, महेश टिबरेवाल, प्रफुल्ल साहू, सुशील संतुका, भुवनेश्वर से निकुंज छोटराय, अंजलि छोटराय, अमीता जेना, ब्रजेंद्र पटनायक, विश्वजीत मोहंती, राउरकेला से वासुदेवन नैय्यर और ब्रिज मोहन अग्रवाल, भद्रक से लाला जगदीश राय, बारीपदा से संजीव मंडल, अनुगूल से चंद्रशेखर पटनायक ने अपने- अपने गवर्नर वर्ष की यादें ताजा की और सबको आगे भी इसी प्रकार मिलजुल कर समाज की सेवा कार्य जारी रखने का संदेश दिया। आयोजन समिति अध्यक्ष प्रहलाद व्यास द्वारा क्लब सचिव अनूप मुरारका, कोषाध्यक्ष अविनाश संतुका, दिलीप बैद, राजेश झुनझुनवाला, संगीता दास, राकेश अग्रवाल, अनूप खेमानी आदि के योगदान से कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. क्लब सदस्य विपिन दोशी, सुरेश नाहर, बसंत अग्रवाल, ललित झुनझुनवाला, निशीथ गांधी, सपना जेना, बिनाती पंडा, अशोक मोदी, रुद्र नारायण मिश्र, दिलीप महाराणा, सत्यजीत महापात्र, सन्यासी साहू, राजेन्द्र बाजोरिया, सुनील गोयंका,नरेश गनेरीवाल, पवन गर्ग, प्रवीर भट्टाचार्य, सत्यनारायण भरालेवाला, रमेश बंसल, आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया. लायनेस क्लब अध्यक्ष सुदीप्ता दास के साथ सदस्य स्निग्धा पटनायक, अनुपमा दास, लता पटनायक, संजू नायक, ज्योत्स्ना परिडा, पुष्पलता पती, दीपशिखा मिश्रा, कांति मिश्रा आदि ने कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय योगदान किया.

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर में विस्तारा के एक विमान आपातकालीन लैंडिंग

ओलावृष्टि के कारण विंडशील्ड में दरार आ गई भुवनेश्वर। भुवनेश्‍वर-दिल्‍ली विस्तारा के एक विमान को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *