Home / Odisha / कार्यकर्ताओं से आलोचना किए बिना ही नियुक्त कर दिया प्रतिनिधि

कार्यकर्ताओं से आलोचना किए बिना ही नियुक्त कर दिया प्रतिनिधि

  •  सांसद के कार्यकलाप से भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी

राजेश बिभार, संबलपुर

संबलपुर सांसद नितेश गंगदेव ने चुनाव जीतने के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजनता से पूरी तरह दूरी बना लिया है। सांसद के इस रवैए से संबलपुर की जनता तो नाराज है ही, साथ ही जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं में भी गहरी नाराजगी है। आनेवाले दिनों में यह पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है,  इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। गौरतलब है कि दो दिन पहले सांसद ने मोहन दास को अपना संबलपुर नगर निगम प्रतिनिधि नियुक्त किया। मोहन दास की नियुक्ति के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी और बढ़ गई है। इस नियुक्ति को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में बहसबाजी भी आरंभ हो गई है। उनका कहना है कि पार्टी के संगठन को मजबूत करने में जिस व्यक्ति का कोई योगदान नहीं है, सांसद ने उसपर इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंप दिया है। आनेवाले दिनों में संबलपुर नगर निगम का चुनाव होना है। सांसद के इस रवैए के कारण नगरपालिका चुनाव में पार्टी को निश्चित तौरपर नुकसान उठाना पड़ेगा। संबलपुर जिला भाजपा अध्यक्ष गिरीश पटेल ने इस सिलसिले में बताया कि पार्टी में कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है। यदि सांसद को अपना प्रतिनिधि चुनना था तो पहले कार्यकर्ताओं से बात करते। मनमाने ढंग से उन्होंने अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया। निश्चित तौरपर यह विचार का प्रश्न है।

Share this news

About desk

Check Also

अपराजिता षाड़ंगी ने बयानों को लेकर पंडियन पर साधा निशाना

कहा-प्रधानमंत्री को पर्यटक नहीं कह सकते केंद्रीय मंत्री के खिलाफ ‘औकात’ और ‘दम’ जैसे शब्दों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *