Home / Odisha / ओडिशा में चक्रवात के लैंडफॉल की डमी सूचना ने फैलाई भ्रम

ओडिशा में चक्रवात के लैंडफॉल की डमी सूचना ने फैलाई भ्रम

  • एसआरसी का ट्विट देखकर लोग हुए आश्चचर्यचकित

  • विशेष राहत आयुक्त को देनी पड़ी सफाई, मॉक ड्रील का हिस्सा बताया

भुवनेश्वर. राज्य के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) की भीषण चक्रवात सिरंग की ओडिशा में आज लैंडफॉल की डमी सूचना से लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. एसआरसी के ट्विट पर लोग सवाल पूछने लगे. आलम यह रहा है कि विशेष राहत आयुक्त को स्पष्ट करना पड़ा कि यह मॉक ड्रील का हिस्सा है.
दरअसर आज सुबह 8.03 बजे राज्य के विशेष राहत आयुक्त ने एक डमी मैसेज की कॉपी ट्विट किया. इसमें लिखा गया है कि 155 किमी प्रति घंटे की अधिकतम हवा की गति के साथ ‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान’ के रूप में ‘सीतांग’ के आज दोपहर उत्तर ओडिशा में धामरा के करीब से पार करने की संभावना है. यह सूचना ठीक उसी प्रकार के दी गयी थी, जिस प्रकार से असली चक्रवात के समय विशेष राहत आयुक्त कार्यालय जारी करता था. सूचना पत्र पूरी तरह से असली सूचना पत्र की डमी था. इस बार की सूचना पत्र में सिर्फ इतना अंतर था कि इसके ऊपर डमी मैसेज लिखा गया था.
एसआरसी के इस ट्विट के बाद लोग सवाल पूछने लगे. कि यह एक डमी संदेश क्यों है? क्या यह गलती से पोस्ट किया गया है? एक अन्य नागरिक ने पूछा कि समझ में नहीं आया! ऐसा हो रहा है या नहीं?
एक अन्य फॉलोअर्स ने आश्चर्य व्यक्त किया, क्योंकि क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अभी तक चक्रवात के विकास के बारे में सूचित नहीं दिया था. उन्होंने लिखा कि, लेकिन क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अभी तक सूचित नहीं किया है.
एक अन्य व्यक्ति ने भी लिखकर स्पष्टीकरण मांगा कि डमी संदेश? कृपया स्पष्ट करें. लोगों के बीच फैलते भ्रम को रोकने के लिए इस बीच विशेष राहत आयुक्त प्रदीप जेना ने एक को जवाब दिया और लिखा इसे संभावित चक्रवात की तैयारी का हिस्सा करार दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारी तैयारियों के कार्यों का पूर्वाभ्यास करने के लिए राज्यभर में शारीरिक तौर मॉक ड्रिल का आयोजन चल रहा है. चिंता की कोई बात नहीं है. खुशी है कि डमी संदेश ने एक आसन्न आपदा की भावना लोगों में पैदा किया और टेबल टॉप अभ्यास पूरा हुआ.

Share this news

About desk

Check Also

BHAJANLAL SHARMA

ओडिशा के 6 हजार 412 गांवों तक सड़कें नहीं – भजनलाल शर्मा

कहा-नवीन पटनायक ने ओडिशा को 50 साल पीछे धकेला भुवनेश्वर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *