Home / Odisha / श्री गोपीनाथजी मंदिर मारवाड़ी समिति की कार्यकारिणी सभा की बैठक आयोजित

श्री गोपीनाथजी मंदिर मारवाड़ी समिति की कार्यकारिणी सभा की बैठक आयोजित

  • महाशिवरात्रि पर 21 फरवरी को शाम 4:00 बजे होगा महारुद्राभिषेक

  • आठ मार्च को फूलों की होली का होगा धमाल

  • कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर किशन मोदी सम्मानित

  • दिवंगत सदस्यों की दी गई श्रद्धांजलि

कटक. श्री गोपीनाथजी मंदिर मारवाड़ी समिति की कार्यकारिणी सभा की बैठक मंगलवार देरशाम मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई. उक्त बैठक में रामेश्वरलाल भरालावाला ने अध्यक्षता की. इस दौरान किये गये कार्यों का लेखा-जोखा भी पेश किया गया, जिसे सभासदों ने अनुमोदित किया. मंदिर समिति के सदस्य द्वारका प्रसाद भावसिंहका एवं पंचायत कमेटी के सदस्य कैलाश प्रसाद मोड़ा के देहावसान पर शोक प्रस्ताव पारित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. तत्पश्चात मंदिर समिति के सचिव किशन मोदी का, कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर, मंदिर समिति की तरफ से माल्यार्पण एवं उपधोकन देकर अभिनंदन किया गया. इसके बाद फाल्गुन माह पर मंदिर में आयोजित होने वाले उत्सव को लेकर सभासदों ने चर्चा की. 21 फरवरी शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व है. विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी शाम 4:00 बजे महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जायेगा.

इस कार्यक्रम के यजमान राजकुमार चिमनका होंगे. मंदिर समिति ने कटक नगर के सभी भक्तों से निवेदन किया है कि शिवरात्रि के दिन श्री गोपीनाथजी मंदिर में पधारकर कार्यक्रम का आनंद उठाएं. आठ मार्च रविवार को प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी वसंतोत्सव फूलों की होली का कार्यक्रम सायं चार बजे से लेकर रात्रि आठ बजे तक गोपीनाथ मंदिर प्रांगण में ठाकुर जी के साथ फूलों की होली खेली जाएगी. इस कार्यक्रम में भजन मंडली द्वारा भजन प्रस्तुत किया जायेगा. साथ में फूलों की होली,  अत्तर की होली,  गुलाल की होली,  ठंडई एवं हाई-टी की भी व्यवस्था होगी. उल्लेखनीय है कि इन कार्यक्रमों में समाज की नारी शक्ति, बुजुर्ग, भक्तगण, युवा गण उत्साह के साथ शामिल होते हैं. इस बार कार्यक्रम को और उत्साह जनक बनाया जायेगा. इस कार्यक्रम की सूचना समय समय पर सबको समिति की तरफ से प्रदान किया जाता रहेगा. इसके साथ ही मंदिर समिति के अध्यक्ष सज्जन कुमार केजरीवाल, सभा के सभापति रामेश्वरलाल भरालावाला,  सचिव किशन कुमार मोदी,  कोषाध्यक्ष महेश कुमार मोदी एवं मीडिया प्रभारी कैलाश प्रसाद सांगानेरिया तथा मंदिर समिति के सभी सदस्यों ने समाज के भक्तगण, माताएं-बहनों से निवेदन किया है कि आप सब सही समय पर मंदिर में पधारें और उत्सव का आनंद लें. तत्पश्चात दिनेश कमानी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा संपन्न हुई.

Share this news

About desk

Check Also

पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने पार्टी छोड़ी

भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तथा सत्यवादी के पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *