Home / Odisha / ओडिशा में भीषण हादसा, छह की मौत, 42 घायल

ओडिशा में भीषण हादसा, छह की मौत, 42 घायल

  •  कलिंग घाटी में पर्यटक बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

  •  पश्चिम बंगाल के पर्यटक विशाखापट्टनम जा रहे थे लोग

ब्रह्मपुर. ओडिशा के कंधमाल व गंजाम जिले के सीमा पर कलिंग घाटी में दुर्गाप्रसाद के निकट बीती रात पर्यटकों की एक बस के पलटने से छह पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि 42 पर्यटक घायल हो गये. मृतकों में चार पुरुष व दो महिलाएं हैं. इस हादसे में 42 यात्री घायल हुए हैं. घायलों में गंभीर रूप से घायल 14 लोगों को ब्रह्मपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 16 घायलों की चिकित्सा भंजनगर के अस्पताल में हो रहा है. शेष लोग सामान्य घायल हुए है. पश्चिम बंगाल से पर्यटको को लेकर यह बस विशाखापट्टनम जा रही थी. स्थानीय पुलिस का कहना है कि 70 से अधिक लोगों को लेकर जा रही यह बस बीती रात दोपहर लगभग डेढ बजे पलट गयी. बस में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना होने की बात कही जा रही है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी व दमकल विभाग के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे और यात्रियों को निकाला तथा अस्पताल पहुंचाया. इस कार्य में स्थानीय लोगों ने भी काफी सहायता की. पहले उन्हें पास के भंजनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल लोगों को वहां से ब्रह्मपुर मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बस पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला के उदयनारायणपुर थाने के सुल्तानपुर गांव से पर्यटकों को लेकर जा रही थी. मृतकों की पहचान सुपिया देनरे (33), रीमा देनरे (22), मौसमी देनरे (40), बरमाली मन्ना (34), संजीत पात्र (34), स्वपन्न गोछायत (44) के रूप में बतायी गयी है.

Share this news

About desk

Check Also

पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने पार्टी छोड़ी

भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तथा सत्यवादी के पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *