Home / Odisha / आरपीएफ स्टाफ की तत्परता से बची महिला की जान

आरपीएफ स्टाफ की तत्परता से बची महिला की जान

कटक. कटक में एक आरपीएफ स्टाफ की तत्परता से एक महिला की जान बच गयी. बताया गया है कि दिनांक शनिवार शाम जब पोस्ट सीटीसी के एएसआई आरके नायक आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए ड्यूटी कर रहे थे. तब सूचना मिली कि काठजोड़ी के पास रेलवे लाइन पर लगभग 28 वर्षीय एक महिला आत्महत्या करने जा रही है. सूचना मिलने पर अधिकारी और कर्मचारी एसआई रोजी महानंदा, एएसआई आरके नायक, एचसी-दीप्ति दास और सुरेंद्र नाथ जेना काठजोड़ी ब्रिज के पास बालिकुडा-कटक स्टेशन के बीच केएम नंबर 409/3 पर मौके पर पहुंचे और देखा कि एक महिला रेलवे लाइन के बीच में पड़ी है. उस समय ट्रेन नंबर 12892 (भुवनेश्वर-बंगिरीपोसी) एक्सप्रेस के गुजरने के लिए लाइन क्लियर थी. इसलिए बिना देरी किये आरपीएफ स्टाफ ने उक्त महिला को रेलवे लाइन से हटा दिया. पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त महिला कटक जिले के रानीहाट क्षेत्र की रहने वाली है और पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या करने आई थी. “मेरी सहेली” टीम स्टाफ द्वारा लंबी काउंसिलिंग के बाद उन्होंने अपनी पहचान बताया. तदनुसार मामला उसके परिवार के सदस्यों को बताया गया. इसके बाद बचाई गई महिला को देर रात को उसकी सहमति से उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया. कटक आरपीएफ स्टाफ के इस कार्य की तारीफ हो रही है. इस आशय की जानकारी कटक आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने दी.

Share this news

About desk

Check Also

अपराजिता षाड़ंगी ने बयानों को लेकर पंडियन पर साधा निशाना

कहा-प्रधानमंत्री को पर्यटक नहीं कह सकते केंद्रीय मंत्री के खिलाफ ‘औकात’ और ‘दम’ जैसे शब्दों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *