Home / Odisha / मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर की कार्यकारी बैठक आयोजित

मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर की कार्यकारी बैठक आयोजित

  •  अध्यक्ष संजय लाठ ने अपने कार्यकाल के दौरान हासिल उपलब्धियों को गिनाया

भुवनेश्वर. मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर की कार्यकारी बैठक स्थानीय मारवाड़ भवन में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष संजय लाठ ने की और स्वागत की औपचारिकता सचिव जितेन्द्र मोहन गुप्ता ने पूरी की. इस दौरान अध्यक्ष संजय लाठ ने अपने कार्यकाल के दौरान सोसाइटी की अनेकानेक उपलब्धियों की जानकारी दी. उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमणकाल के दौरान सोसाइटी की ओर से उपलब्ध कराई कोरोना मरीजों के इलाज के लिए डाक्टर, डाक्टरी सलाह तथा कोरोना योद्धाओं को उपलब्ध कराई गई समस्त सेवाओं की जानकारी दी. अध्यक्ष संजय लाठ ने बताया कि उन्हें इस बात का दुख है कि कोरोना संक्रमण के कारण मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर ने अपने समाज के अनेक सदस्यों को खो दिया है, जिनकी आत्मा की चिर शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.

उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान सोसाइटी के संबद्ध सभी घटक संगठनों का सहयोग सराहनीय रहा, जिसके प्रति वे आभारी हैं. उन्होंने बताया कि हाल ही में भुवनेश्वर क्लब के उपाध्यक्ष के रुप में सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष उद्योगपति महेन्द्र कुमार गुप्ता पहली बार निर्वाचित हुए हैं, जिसके लिए उनको बहुत-बहुत बधाई. महेन्द्र कुमार गुप्ता ने भी आभार जताया. मारवारी सोसाइटी भुवनेश्वर के कोषाध्यक्ष सीए सुरेन्द्र अग्रवाल ने सोसाइटी के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया. सोसाइटी से जुड़े अन्य घटक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अवसर पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये. अध्यक्ष संजय लाठ ने बताया कि उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है, जिसके लिए नये एजीएम की तारीख रथयात्रा-22 के बाद निश्चित की जाएगी. कार्यकारिणी की बैठक में सोसाइटी के साथ-साथ सोसाइटी के घटक संगठनों के अनेक गणमान्य सदस्यगण उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

अपराजिता षाड़ंगी ने बयानों को लेकर पंडियन पर साधा निशाना

कहा-प्रधानमंत्री को पर्यटक नहीं कह सकते केंद्रीय मंत्री के खिलाफ ‘औकात’ और ‘दम’ जैसे शब्दों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *