Home / Odisha / मारवाड़ भवन में विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ भुवनेश्वर का रक्तदान शिविर आयोजित

मारवाड़ भवन में विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ भुवनेश्वर का रक्तदान शिविर आयोजित

भुवनेश्वर. विप्र फाउंडेशन की महिला प्रकोष्ठ, भुवनेश्वर की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन मारवाड़ भवन में किया गया. विप्र फाउंडेशन के स्थापना दिवस व भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पूरे भारतवर्ष मे 13000 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य तय किया गया था. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सम्पूर्ण भारतवर्ष में 113 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया था. इसी श्रंखला में विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ भुवनेश्वर द्वारा मारवाड़ भवन में आज सुबह 9 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. अत्यंत सीमित समय अवधि में आयोजित किया गया यह शिविर प्रांतीय अध्यक्ष पूनम शर्मा एवं शाखा अध्यक्ष पुष्पा मिश्रा की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपूर्ण हुआ. इस दौरान कुल 31 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ. इसमें विप्र फाउंडेशन के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. अन्य कई सदस्य भी रक्तदान के इच्छुक थे, किंतु ब्लड बैंक के द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत रहते हुए यह कार्य पूर्ण करना पड़ा. आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मारवाड़ी सोसाइटी के अध्यक्ष संजय लाठ उपस्थित थे. साथ ही विप्र फाउंडेशन की प्रांतीय अध्यक्ष पूनम शर्मा, शाखा अध्यक्ष पुष्पा मिश्रा, विप्र फाउंडेशन, भुवनेश्वर के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, उपाध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा, विश्वनाथ शर्मा,  सलाहकार आनंद पुरोहित, गजानंद शर्मा, राधेश्याम शर्मा, शिवकुमार शर्मा, राजेश जोशी, संदीप, रमेश शर्मा   रमेश जोशी, मुरारीलाल खंडेलवाल, सीताराम शर्मा, पशुपति शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष साकेत अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के रक्तदान के क्षेत्र में प्रमुख योगदान देने वाले रमाशंकर रूंगटा, मारवाड़ी सोसाइटी के सचिव जितेंद्र मोहन गुप्ता, सीए सुरेंद्र अग्रवाल, लॉयन देवाशीष, विपिन बंका, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रेनू शर्मा, प्रांतीय सचिव सुधा शर्मा,  विप्र फाउण्डेशन,  भुवनेश्वर शाखा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित थे. इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं अन्य पदाधिकारियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर एवं दुपट्टा उढ़ा कर किया गया.  शाखा के लिए गर्व की बात यह रही कि सभी युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग लिया और यहां तक कि उन बच्चों ने भी रक्तदान किया, जो अभी-अभी 18 वर्ष के हुए ही हैं. इन सभी युवाओं को मारवाड़ी युवा मंच  की तरफ से पुष्प देकर सम्मानित किया गया. रक्तदान के पश्चात सभी डोनर्स को ग्लूकोस, फल एवं अल्पाहार दिया गया. रक्तदान करने वाले सभी सदस्यों को भुवनेश्वर नगर निगम की तरफ से सर्टिफिकेट एवं डोनर कार्ड भी दिए गए.

Share this news

About desk

Check Also

भाजपा की संसदीय समिति लेगी राज्य के सीएम पर फैसला – मनमोहन

कहा-बीजद नेता हताशा में दे रहे हैं प्रधानमंत्री पर बयान  बीजद लोगों को भ्रमित करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *