Home / Odisha / ऐक्सलेंस प्रदर्शन हेतु रग्बी इण्डिया का दो दिवसीय संगोष्ठी कीट में आयोजित

ऐक्सलेंस प्रदर्शन हेतु रग्बी इण्डिया का दो दिवसीय संगोष्ठी कीट में आयोजित

  • रग्बी इण्डिया के लिए कीट-कीस गृह है-श्री राहुल बोस,बोलीवुड ऐक्टर तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष, रग्बी इण्डिया

भुवनेश्वर. कीट में कीट तथा रग्बी इण्डिया ऐक्सलेंस प्रदर्शन हेतु रग्बी इण्डिया का संगोष्ठी आयोजित हुई. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री राहुल बोस, बॉलीवुड ऐक्टर तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष, रग्बी इण्डिया रग्बी इण्डिया के लिए कीट-कीस को गृह बताया जहां से रग्बी के होनहार खिलाड़ी तैयार किये जाते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले लगभग 17 सालों से कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता प्रोफेसर अच्युत सामंत के कुशल नेतृत्व तथा दूरदर्शी मार्गदर्शन में रग्बी खेल को राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर प्रोत्साहन मिला है,वह प्रशंसनीय है. रग्बी को ओडिशा से लेकर पूरे भारत में तथा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय बनानेवाले प्रोफेसर अच्युत सामंत ही हैं. राहुल बोस ने यह भी बताया कि 2005 से ही प्रोफेसर अच्युत सामंत रग्बी को ओडिशा के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर राष्ट्रीय तथा अन्तरार्ष्टरीय स्तर तक प्रोत्साहित कर रहे हैं जिसके लिए वे सचमुत बधाई के हकदार हैं. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए खेलप्रेमी प्रोफेसर अच्युत सामंत ने बताया कि कीट केवल रग्बी को ही प्रोत्साहित नहीं कर रहा है अपितु सभी खेलों को प्रोत्साहित कर रहा है, जिसके बदौलत तीन-तीन ओलंपियन कीट ने भारत को दिया. कुल लगभग पांच हजार राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ियों को कीट-कीस ने तैयार किया जो किसी भी शैक्षिक संस्थान के लिए असंभव कार्य है. उन्होंने बताया कि वे कीट-कीस के आरंभ से ही उत्कृष्ट शिक्षा तथा खेलों को बढावा दे रहे हैं. गौरतलब है कि ओडिशा समेत भारत के कुल लगभग 27 राज्यों के रग्बी संघ के पदाधिकारियों ने संगोष्ठी में हिस्सा लिया.संगोष्ठी में मि.गेराल्ड ऐंटोनी प्रभु, महासचिव, रग्बी इण्डिया, मि.नासेर हुसैन, सीइओ रग्बी इण्डिया, श्री प्रियदर्शी मिश्रा, प्रेसिडेंट, ओडिशा रग्बी संघ, उपेन्द्र मोहंती, सचिव, ओडिशा रग्बी संघ तथा डा गगनेंदु दाश निदेशक, कीट-कीस आदि ने हिस्सा लिया.

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर में विस्तारा के एक विमान आपातकालीन लैंडिंग

ओलावृष्टि के कारण विंडशील्ड में दरार आ गई भुवनेश्वर। भुवनेश्‍वर-दिल्‍ली विस्तारा के एक विमान को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *