Home / Odisha / आत्मनिर्भरता पर जोर, स्टार्टअप को बढ़ावा, कृषि को मिलेगी नई दिशा – महेंद्र गुप्ता

आत्मनिर्भरता पर जोर, स्टार्टअप को बढ़ावा, कृषि को मिलेगी नई दिशा – महेंद्र गुप्ता

भुवनेश्वर. केंद्रीय बजट में सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया है. बजट मिला-जुला है. कुछ क्षेत्रों को सीधे लाभ मिलेगा, तो कुछ अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा. उक्त बातें गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के सीएमडी महेंद्र गुप्ता ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में लगभग हर क्षेत्र कुछ न कुछ देने का प्रयास किया गया है. केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत योजना को केंद्र में रखते हुए स्टार्टअप को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. इसके साथ ही कृषि में भी स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जायेगा. इससे कृषि क्षेत्र को नयी दिशा मिलेगी. युवा सोच के जुड़ने से कृषि क्षेत्र में क्रांति आ सकती है. अक्सर युवा खेती से दूर भाग रहा था, लेकिन अब पेशेवर तौर पर जुड़ेगा तो वह कृषि को एक नया रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. कोरोना महामारी में कर राहत और विशेषकर दिव्यांगों के लिए राहत स्वागत योग्य कदम है. यह बजट मिलाजुला है. इसमें एमएसएमई, संरचना विकास, सड़कों का विकास, रेलवे विकास पर बल दिया गया है. हालांकि इसमें आम जनता को सीधे तो पर कुछ लाभ मिलता नहीं दिख रहा है, लेकिन सार्वांगिण विकास अप्रत्यक्ष रूप से जनता और समाज को लाभ पहुंचाएगा.

Share this news

About desk

Check Also

पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने पार्टी छोड़ी

भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तथा सत्यवादी के पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *