Home / Odisha / राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर गाइडलाइन जारी

राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर गाइडलाइन जारी

  •  पांच से अधिक लोगों की भीड़ की अनुमति नहीं

भुवनेश्वर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ओडिशा सरकार ने लोगों से गणतंत्र दिवस-2022 पर अपने घर परिसर में ही राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अनुमति दी है. विशेष राहत आयुक्त के कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 26 जनवरी को बिना अधिक भीड़ के लोग राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकते हैं. इस दौरान कहीं भी पांच से अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं होंगे और सभी कोविद-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल जैसे कि सामाजिक दूरी, मास्क पहनना, सैनेटाइज आदि का विधिवत पालन किया जाना चाहिए. हालांकि अन्य सार्वजनिक या निजी संस्थानों, क्लबों और इसी तरह के स्थानों में झंडोतोलन की अनुमति होगी, लेकिन यहां 10 से अधिक व्यक्ति कोविद-19 के उचित व्यवहार के सख्त अनुपालन में शामिल नहीं होंगे. आदेश में कहा गया है कि सभी कोविद उपयुक्त व्यवहार जैसे कि सामाजिक और शारीरिक गड़बड़ी, फेस मास्क का उपयोग और हाथ की स्वच्छता का पालन उत्सव के दौरान किया जाएगा.

Share this news

About desk

Check Also

अपराजिता षाड़ंगी ने बयानों को लेकर पंडियन पर साधा निशाना

कहा-प्रधानमंत्री को पर्यटक नहीं कह सकते केंद्रीय मंत्री के खिलाफ ‘औकात’ और ‘दम’ जैसे शब्दों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *