Home / Odisha / भुवनेश्वर और कटक कोहरे से जनजीवन प्रभावित

भुवनेश्वर और कटक कोहरे से जनजीवन प्रभावित

भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर और कटक समेत ओडिशा के कई हिस्सों में घने कोहरे के कारण सोमवार सुबह सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही. कोहरे के कारण दृश्यता क्रमशः 50 और 100 मीटर तक कम हो गई थी. पुरी, जगतसिंहपुर, कोरापुट, रायगड़ा और खुर्दा जिलों के कुछ हिस्सों में भी मध्यम कोहरा देखा गया. इधर, भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 से 14 जनवरी के बीच ओडिशा में गरज के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की है.
मौसम कार्यालय ने मंगलवार को बरगड़, बलांगीर, सोनपुर, संबलपुर, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़ और देवगढ़ जिलों में ओलावृष्टि के साथ आंधी के लिए पीली चेतावनी जारी की है. इसी तरह 12 जनवरी को कलाहांडी, कंधमाल, अनुगूल, बौध, कटक, नयागढ़ और ढेंकानाल, केंदुझर, मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, कटक, ढेंकानाल, नयागढ़ और कंधमाल जिलों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की गई है.
मौसम कार्यालय ने कहा है कि अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान (रात का तापमान) 2 से 3 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है.

Share this news

About desk

Check Also

BHAJANLAL SHARMA

ओडिशा के 6 हजार 412 गांवों तक सड़कें नहीं – भजनलाल शर्मा

कहा-नवीन पटनायक ने ओडिशा को 50 साल पीछे धकेला भुवनेश्वर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *