Home / Odisha / मर्यादा महोत्सव सात फरवरी को भुवनेश्वर में

मर्यादा महोत्सव सात फरवरी को भुवनेश्वर में

  • कोणार्क में मुनिश्री जिनेश कुमार जी ठाण-3 नववर्ष का मंगल पाठ सुनाया

भुवनेश्वर. आगामी 25 जनवरी को आचार्य भारमल जी के निर्वाण का द्विशताब्दी समारोह यथासम्भव कटक में होगा. इसके साथ ही असाधारण साध्वी प्रमुख कनक प्रभा जी का साध्वी प्रमुख पद के 50 वर्ष पूरे होने पर वर्धापन समारोह दिनांक 30 जनवरी को तथा आगामी मर्यादा महोत्सव 7 फरवरी 2022 को भुवनेश्वर में मनाया जायेगा.
नये साल के अवसर पर मुनिश्री जिनेश कुमार जी ठाण-3 ने कल कोणार्क में मंगल पाठ सुनाया. उनके दर्शनार्थ तथा नववर्ष का मंगल पाठ श्रवण के लिए श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भुवनेश्वर के लगभग 50 श्रावक, श्राविका कोणार्क गये थे. कल सुबह 11-51 बजे मुनिश्री जिनेश कुमार जी के सानिध्य में नववर्ष का कार्यक्रम नमस्कार महामंत्र के साथ कोणार्क में आरम्भ हुआ.
इस मौके पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष बच्छराज बेताला ने अपना व्यक्तव्य रखा तथा भुवनेश्वर समाज की तरफ से अर्ज करते हुए कहा कि अधिकाधिक समय तथा भुवनेश्वर को आयोजन प्रदान किया जाये. महिला मंडल मंत्री रश्मि बेताला, वीरेन्द्र बेताला तथा महेश सेठिया, कटक सभा के मंत्री मनोज दुग्गड़ ने अपने व्यक्तव्य रखे तथा मुनिश्री से अधिकाधिक समय प्रधान करने का निवेदन किया.
मुनि कुनाल कुमार ने गीतिका का संगान किया. मुनिश्री परमानंदजी ने सारगर्भित प्रवचन किया. मुनिश्री जिनेश कुमार जी ने सारगर्भित प्रवचन दिया तथा प्रवचन के दौरान फरमाया कि आगे का विहार गोप तथा फूलनखरा होते हुए कटक की तरफ होगा. लगभग 10 जनवरी तक कटक प्रवेश का भाव है तथा आगामी 25-01-2022 को आचार्य भारमल जी के निर्वाण का द्विशताब्दी समारोह यथासम्भव कटक में करने का फरमाया है. असाधारण साध्वी प्रमुख कनक प्रभा जी का साध्वी प्रमुख पद के 50 वर्ष पूरे होने पर वर्धापन समारोह दिनांक 30-01-2022 तथा आगामी मर्यादा महोत्सव 7 फरवरी 2022 को भुवनेश्वर में सम्भवत मनाने का फरमाया है.
मुनिश्री जिनेश कुमार जी ने आध्यात्मिक अनुष्ठान के बाद नववर्ष का मंगल पाठ सुनाया. इसके लिए भुवनेश्वर तेरापंथ समाज ने मुनिश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की. कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री पारस सुराणा ने किया तथा अपनी भावनाएं व्यक्त की.

Share this news

About desk

Check Also

पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने पार्टी छोड़ी

भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तथा सत्यवादी के पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *