Home / Odisha / हलफनामे में सांसद अनुभव मोहंती ने शिक्षा के बारे में दी है गलत जानकारी

हलफनामे में सांसद अनुभव मोहंती ने शिक्षा के बारे में दी है गलत जानकारी

  •  कांग्रेस ने किया दावा

    भुवनेश्वर. प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केन्द्रापड़ा के बीजद सांसद अनुभव मोहंती ने राज्यसभा चुनाव से पूर्व हलफनामे में मेरठ से पढ़ाई करने संबंधी जो बात कही है, वह बात झूठी है. पार्टी ने इस संबंध में सूचना अधिकार के तहत प्राप्त किये दस्ताबेजों को पत्रकारों से साझा करते हुए दावा किया कि अनुभव ने विश्वविद्यालय से जाली प्रमाणपत्र हासिल किया है. अतः उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. कांग्रेस के नेता तथा वकील निशिकांत मिश्र ने कांग्रेस भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सूचना अधिकार कानून के तहत उन्हें प्राप्त जानकारी के अनुसार, केन्द्रापड़ा सांसद अनुभव मोहंती प्लस -3 में कटक के कंदरपुर कालेज के छात्र रहे हैं. उत्कल विश्वविद्यालय में उनका रजिस्ट्रेशन नंबर 14108/2003 रहा है. इसी रजिस्ट्रेशन नंबर को किसी और विश्वविद्यालय में अध्ययन करने हेतु माइग्रेशन सर्टिफिकेट उत्कल विश्वविद्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है, लेकिन 2014 के राज्यसभा चुनाव से पूर्व अनुभव ने दिये अपने हलफनामे में उल्लेख किया है कि उन्होंने मेरठ के शोभित विश्वविद्यालय से बीए इन आर्ट्स, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की है. उत्कल विश्वविद्यालय से उन्हें किसी प्रकार की माइग्रेशन सर्टिफिकेट जारी नहीं हुई है. केवल इतना ही नहीं, भारत सरकार ने 2010 से सुप्रीमकोर्ट में जो शपथपत्र दिया था, उसमें शोभित विश्वविद्यालय से स्वीकृति वापस लिये जाने की बात कही थी. ऐसे में स्पष्ट है कि सांसद अनुभव ने मेरठ के इस जाली विश्वविद्यालय से जाली प्रमाणपत्र हासिल किया है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से जाली प्रमाणपत्र हासिल करने वाले अनुभव अब ला मेकर हैं. इसलिए सरकार इस बात को संज्ञान में लेते हुए उन पर मामला दर्ज करे. ये न केवल केन्द्रापड़ा के लिए लज्जा की बात है, बल्कि यह पूरे प्रदेश के लिए भी शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यदि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो कांग्रेस इस मुद्दे को लोगों के बीच लेकर जाएगी.

Share this news

About desk

Check Also

पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने पार्टी छोड़ी

भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तथा सत्यवादी के पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *