Home / Odisha / केंद्रापड़ा से हाथी को ढेंकानाल में हाथी के पुनर्वास का विरोध

केंद्रापड़ा से हाथी को ढेंकानाल में हाथी के पुनर्वास का विरोध

  • स्थानीय गांवों के लोगों ने किया प्रदर्शन, जान को खतरा बताया

ढेंकानाल. ढेंकानाल जिले के कपिलाश वन्यजीव अभयारण्य और उसके आसपास के कई गांवों के लोगों ने मंगलवार की तड़के केंद्रापड़ा से बचाए गए एक हाथी के स्थानांतरण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. बताया गया है कि एक 13 से 14 साल के मखना, बिना दांत वाला नर हाथी को कल केंद्रापड़ा से बचाया गया था और आज लगभग 2.30 से 3.00 बजे ढेंकानाल पहुंचा था. वन विभाग के अधिकारियों ने हाथी के पुनर्वास का प्रयास किया था, लेकिन स्थानीय लोगों ने अपने जीवन को लेकर खतरा महसूस किया तथा इसका विरोध किया. इस हाथी ने केंद्रापड़ा में एक व्यक्ति को मार डाला था.

हालांकि, ढेंकानाल के डीएफओ प्रकाश चंद गोगिनेनी ने स्पष्ट किया कि उस व्यक्ति की गलती से मौत हो गई थी, क्योंकि हाथी रास्ता भटक गया था और अपने झुंड से अलग होने के बाद लोगों की भीड़ से घिर गया था. यह एक उप-वयस्क है और इसका हिंसक इतिहास नहीं है.

उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय ने हाथी के पुनर्वास के लिए स्थानीय लोगों से बातचीत करने का फैसला किया है. इस बीच, हाथी को कपिलाश स्थित हाथी बचाव केंद्र में रखा गया है.

Share this news

About desk

Check Also

पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने पार्टी छोड़ी

भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तथा सत्यवादी के पूर्व विधायक रमारंजन बलियार सिंह ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *