Home / Odisha / केंद्रीय विद्यालय-1, भुवनेश्वर में हिंदी पखवाड़ा संपन्न

केंद्रीय विद्यालय-1, भुवनेश्वर में हिंदी पखवाड़ा संपन्न

भुवनेश्वर. स्थानीय केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 में 14 से 28 नवंबर तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया. उद्घाटन समारोह के पहले दिन विद्यालय की सेवानिवृत्त और पूर्व प्रभारी प्राचार्य वाई पद्मिनी बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुईं और स्वरचित कविता पाठ द्वारा अपनी हिंदी को प्रेम को प्रकट किया. हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई. प्रतियोगिता में विद्यार्थी वर्ग में हिंदी नारा और सुक्ति लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौम्यरंजन पात्र कक्षा-6 वर्ग द, द्वितीय स्थान प्राची प्रतीक्षा, कक्षा सात-द तथा तृतीय स्थान पर कक्षा छह, वर्ग द के देवांश आचार्य रहे. दोहा गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया सौम्यरंजन पात्र कक्षा-6द ने, द्वितीय स्थान अनीश साहू कक्षा 8 वर्ग द तथा तृतीय स्थान आयुषी सेनापति कक्षा 7-ब ने हासिल किया. हास्य कविता पाठ प्रतियोगिता में कक्षा 12-अ की सुभलिका मोहंती ने प्रथम स्थान, कक्षा 10-ब की स्तुति ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा 10-ब के शुभम पाणिग्राही तृतीय ने स्थान हासिल किया.

चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 10-ब की स्तुति ने प्रथम स्थान, कक्षा 10-ब के शुभम पाणिग्राही ने द्वितीय तथा तथा कक्षा 10-ब के विश्वरूपा प्रधान ने तृतीय स्थान हासिल किया. हिंदी ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 10-ब की सानिया पाणि, कक्षा-नौ-द सुश्री स्वयंप्रभा द्वितीय तथा कक्षा 10-ब अभिप्सा महापात्र ने तृतीय स्थान हासिल किया.

शिक्षक और शिक्षिका वर्ग में सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योति, कविता बेहरा, द्वितीय तोषी सिंह, ज्योत्स्ना रानी बिसोई, तृतीय स्थान धरित्री किसान, हरप्रिय मिश्रा ने हासिल किया. श्रुति लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भूपेंद्र सिंह और ज्योत्सना रानी बिसोई ने, द्वितीय स्थान अंजना महतो और संगीता दास ने तथा तृतीय स्थान तोषी सिंह और ज्योति पाणिग्राही ने हासिल किया. काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तोषी सिंह, द्वितीय स्थान सुरभि त्रिपाठी तथा तृतीय स्थान ज्योत्स्ना रानी बिसोई ने हासिल किया. हिंदी ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम तोषी सिंह, प्रभासिनी श्रीचंदन ने, द्वितीय स्थान ज्योति और लक्ष्मीधर साहू ने तथा तृतीय स्थान धरित्री किसान और ज्योति पाणिग्राही तथा भीमसेन पंडा ने हासिल किया. समापन दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य भूपेंद्र सिंह ने सभी को हिंदी के प्रचार प्रसार हेतु प्रेरित किया. हिंदी पखवाड़ा की प्रतियोगिता के आयोजन में लक्ष्मी नारायण महाराणा एवं श्रीमती यशवंती का विशेष योगदान रहा. यह जानकारी संयोजक डॉ रविंद्र कुमार दूबे ने दी.

Share this news

About desk

Check Also

उत्कल बिल्डर्स का 15 दिवसीय जलछत्र का उद्घाटन

भीषण गर्मी में पहले दिन लगभग एक हजार लोगों को दही का शर्बत पिलायी गयी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *