Home / Odisha / Cyclone Gulab – ओडिशा में होगी भीषण बारिश, निपटने को लेकर राज्य सरकार तैयार

Cyclone Gulab – ओडिशा में होगी भीषण बारिश, निपटने को लेकर राज्य सरकार तैयार

  • लगभग 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बहेगी हवा

  • सात जिलों के जिलाधिकारी हाईअलर्ट पर रखे गये

भुवनेश्वर. गुलाब चक्रवात को विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी), पीके जेना ने कहा कि ओडिशा सरकार ने पहले ही सात जिलों गंजाम, गजपति, कोरापुट, रायगड़ा, नवरंगपुर, कंधमाल और मालकानगिरि के कलेक्टरों को संभावित चक्रवात के मद्देनजर हाई अलर्ट पर रखा है. इन जिलों में संभावित चक्रवात से भारी वर्षा होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि चक्रवात के दौरान सात जिलों के अधिक प्रभावित होने की संभावना है. इन क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ अचानक बाढ़ और लैंडफाल के आईएमडी के पूर्वानुमान के कारण पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर पहले से ही समीक्षा बैठकें आयोजित की जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि हवा की गति लगभग 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की होगी तथा झोंके 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. 2018 में चक्रवात तितली के दौरान गजपति और रायगड़ा जिलों के कई हिस्सों में हुए लैंडफाल की पिछली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां की जा रही हैं.

लैंडफाल के दौरान भारी बारिश की आशंका को देखते हुए ओडिशा सरकार भी बाढ़ और जलभराव से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी कर रही है.

विशेष राहत आयुक्त ने आगे बताया कि ओडिशा के सात जिलों में लगभग 42 ओड्राफ और 24 एनडीआरएफ टीमों को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में दमकल विभाग की 102 टीमें भी तैनात की जाएंगी.

जेना ने कहा कि इन सात जिलों के अलावा, संभावित प्रभावित होने वाले अन्य जिलों के लिए भी तैयारियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि हमने राज्य के तटीय जिलों में भारी बारिश की स्थिति के मामले में अन्य रिजर्व टीमों के अलावा एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ की 4 टीमों को नयागढ़ में रखने का फैसला किया है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कई जलाशयों और अन्य सिंचाई सुविधाओं के जल स्तर की निगरानी पर भी अतिरिक्त ध्यान दिया जा रहा है.

Share this news

About desk

Check Also

BHAJANLAL SHARMA

ओडिशा के 6 हजार 412 गांवों तक सड़कें नहीं – भजनलाल शर्मा

कहा-नवीन पटनायक ने ओडिशा को 50 साल पीछे धकेला भुवनेश्वर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *