Home / Odisha / ओडिशा के पांच गांवों में सहायता कर बनाये 1650 नये दोस्त

ओडिशा के पांच गांवों में सहायता कर बनाये 1650 नये दोस्त

  • द ओडिशा सोसाइटी ऑफ द अमरीकीज हेल्थ एण्ड वेलनेश समूह तथा स्माइल प्लीज ने बांटे दुःख-दर्द

अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर

राजधानीय में फ्रेंडशिप-डे पर दोस्त बनाये जाने का एक अनूठा प्रयास देखने को मिला है. अक्सर कहा जाता है कि दोस्त ही मुश्किल समय का सबसे बड़ा साथी होता है. इसके तहत मदद का हाथ बढ़ाते हुए द ओडिशा सोसाइटी ऑफ द अमरीकीज हेल्थ एण्ड वेलनेश समूह तथा स्माइल प्लीज ने सहायता कर 1650 नये दोस्त बनाया है. इस संस्था ने पिछली पांच मई से स्वेच्छा पूर्वक कोरोना रिलीफ संग कोविद-19 केयर सेंटर खोल कर मरीजों को फ्री आक्सीजन की आपूर्ति करा रही है. इसके साथ ही लगभग चार माह से कोरोना मरीजों तथा उनके परिवारों को सतत फ्री नाश्ता-लंच-डीनर की आपूर्ति कर रही है.

इसी कड़ी में भुवनेश्वर की गैरसरकारी संस्था द ओडिशा सोसाइटी ऑफ द अमरीकीज हेल्थ एण्ड वेलनेश समूह तथा स्माइल प्लीज के तत्वाधान में मित्रता दिवस के दिन कोरोना काल में ओडिशा के पांच जरुरतमंद गांवों, कालापड़ा, देऊली, कुरांग, पधान तथा केंदुबीला में भुवनेश्वर से जाकर गांववालों को फ्री में भोजन उपलब्ध कराया. यह साबित किया कि कहते हैं कि वहीं सच्चा मित्र है जो जरुरत के समय साथ दे. उन पांच गांवों के कुल लगभग 350 जरुरतमंद परिवारों का हाल-चाल जाना. उनके साथ अपनी –अपनी संवेदना जताई तथा उन गांवों से कुल 1650 नये दोस्त बनाये. इस अवसर पर मार्गदर्शकों में डा देवाशीष राय, नागेश रजनला, विश्वजीत, चंदना, जबकि जरुरतमंद परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने में सहयोग दिया सव्यसाची मिश्र, प्रवीण अग्रवाल, डा अमृत पाट्टोजोशी, डा अविनाश सामल, अरनव पाण्डेय और नेहा अग्रवाल ने.

Share this news

About desk

Check Also

BHAJANLAL SHARMA

ओडिशा के 6 हजार 412 गांवों तक सड़कें नहीं – भजनलाल शर्मा

कहा-नवीन पटनायक ने ओडिशा को 50 साल पीछे धकेला भुवनेश्वर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *