Home / Odisha / मालकानगिरी में नहर में दरार, सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न

मालकानगिरी में नहर में दरार, सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न

मालकानगिरि. मालकानगिरी में कोरुकोंडा के पास आज सुबह सतीगुड़ा नहर में दरार पड़ने के कारण सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न हो गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब नौ बजे नहर में दरार आ गई और देखते ही देखते नहर का पानी खेतों में घुस गया और सड़क पर भी फैल गया.दरार के कारण सैकड़ों एकड़ धान के खेत क्षतिग्रस्त हो गए हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जल संसाधन विभाग द्वारा समय पर मरम्मत नहीं कराये जाने से तटबंध कमजोर हो गया है. उन्होंने घटना की उच्चस्तरीय जांच और नहर प्रबंधन के प्रभारी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है.इस साथ ही बेमौसमी बाढ़ के कारण फसलों और खेत को हुए नुकसान का आकलन करने और घटना से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की भी की गयी है.

APANA BAZAR

Share this news

About desk

Check Also

उत्कल बिल्डर्स का 15 दिवसीय जलछत्र का उद्घाटन

भीषण गर्मी में पहले दिन लगभग एक हजार लोगों को दही का शर्बत पिलायी गयी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *