Home / National / गौतस्करी पर प्रशासन पर बरसे केन्द्रीय मंत्री प्रताप षाड़ंगी

गौतस्करी पर प्रशासन पर बरसे केन्द्रीय मंत्री प्रताप षाड़ंगी

  • कहा-प्रशासन की लापरवाही के कारण हो रही गौमाताओं की तस्करी

  • कर्मचारियों की कमी की स्थिति में स्वयंसेवियों से सहयोग लेने की सलाह

भुवनेश्वर. बालेश्वर जिले के बस्ता थाना क्षेत्र के 60 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैर कानूनी तरीके से गौवंश को लेकर जा रहे एक ट्रक पलटने के कारण मारे गोवंश पर केन्द्रीय मंत्री प्रताप षाड़ंगी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि गैरकानूनी रुप से गौमाताओं की कत्ल करने के लिए उन्हें पश्चिम बंगाल लिया जा रहा था. यह अत्यंत घृण्य व जघन्य अपराध है.

उन्होंने कहा कि यह समाचार मिलते ही उन्होंने बालेश्वर के कलेक्टर, आरक्षी अधीक्षक सबडिविजनल पुलिस आफिसर, पुलिस आईजी व स्थानीय तहसीलदार से बात की. गैरकानूनी रुप से गौमाताओं की हत्या करने के लिए उन्हें पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश ले जाया जा रहा है. गैरकानूनी रुप से गौमाताओं की तस्करी में प्रशासन द्वारा लापरवाही प्रमुख कारण है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस के सामने टोल गेट होते हुए गैरकानूनी रुप से गौवंश की तस्करी हो रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन को भनक तक नहीं मिल रही है, लेकिन आम लोग इस संबंध में सूचना प्राप्त कर ट्रकों को रोक कर पुलिस को खबर दे रहे हैं.

षाड़ंगी ने कहा कि पुलिस प्रशासन से उनका निवेदन है यदि उनके पास पर्याप्त मात्रा में कर्मचारी नहीं हैं, तो स्वयंसेवियों को इस महत कार्य के लिए अनुमति दी जाए या फिर पुलिस प्रशासन व स्वयंसेवी संयुक्त रुप से इस कार्य को करे. इस कार्य में लगे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किये जाने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि हमारे देश में गौहत्या रोकने के लिए जो कानून हैं, उसके अनुसार इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. उन्होंने नवीन पटनायक सरकार से अनुरोध किया कि वर्तमान के कानून को कठोर कर इसे मनुष्य हत्या के समान मान कर दस साल की सजा में दंडित करने का प्रावधान करे.

उन्होंने कहा कि समस्त घायल गौवंश को गोशाला में रखकर उनकी उपयुक्त चिकित्सा व भोजन की व्यवस्था करने के लिए प्रशासन से अनुरोध करता हूं. उन्होंने राज्य की जनता से अनुरोध किया कि इसे लेकर वह जागरुक बनें तथा गौमाता को सुरक्षा व सम्मान दें.

षाड़ंगी ने कहा कि गौमाता हमेशा ऐशर्य व सुख प्रदान करती हैं. इस कारण गौ हत्या व गौ तस्करी का सभी लोग तीव्र विरोध करें तथा संगठित रुप से इसका प्रतिवाद करें.

 

Share this news

About desk

Check Also

वोट जिहाद पर भाजपा का तीखा हमला, कहा- इंडी गठबंधन मानसिक दिवालियापन का शिकार

नई दिल्ली। सपा नेता मारिया आलम के वोट जिहाद वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *