Home / National / रेढ़ाखोल मे बलांगीर पुलिस की फायरिंग, छह अपराधी को दबोचा

रेढ़ाखोल मे बलांगीर पुलिस की फायरिंग, छह अपराधी को दबोचा

  •  फायरिंग की इस वारदात के बाद शहर में सनसनी

  •  बलांगीर में घटना को अंजाम देकर फरार होने का प्रयास कर रहे थे बदमाश

राजेश बिभार,संबलपुर

बलांगीर पुलिस ने फिल्मी अंदाज में एक ऑपरेशन को अंजाम देकर छह कुख्यात बदमाशों का अपने काबू में किया है। सभी आरोपियों को आनन-फानन में पुलिस वाहन में बिठाया गया और बलांगीर ले जाया गया है, वहांपर उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई आरंभ की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की अपराहन बलांगीर शहर में अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद छह बदमाशों की टीम एक कार में सवार होकर रेढ़ाखोल की ओर फरार हो गए। मुस्तैद बलांगीर पुलिस के अधिकारियों ने उस कार का पीछा आरंभ किया। जब पुलिस को पता चला कि आरोपी रेढ़ाखोल की ओर जा रहे हैं, तो उन्होनें रेढ़ाखोल पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद रेढ़ाखोल पुलिस ने रेढ़ाखोल शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर आरोपियों को पकडऩे हेतु जाल बिछाना आरंभ कर दिया। बताया जाता है कि कार जैसे ही रेढ़ाखोल पहुंची, आरोपियों ने अपनी कार की रफ्तार को और बढ़ा दिया। जैसे ही उनकी कार पोस्ट ऑफिस चौक के पास पहुंची, पुलिस की उपस्थिति को देखकर वे अन्यत्र भागने का प्रयास करने लगे। इस दौरान बलांगीर पुलिस के अधिकारियों ने कार के चक्के पर तीन राउंड फायरिंग किया। जिसके कार का चक्का फट गया। इसके बाद आरोपी कार से निकलकर भागने का प्रयास कर रहे थे कि पुलिस के मुस्तैद जवानों ने उन्हें दबोच लिया। जिसके बाद उन्हें एक अन्य वाहन में बिठाया गया और बलांगीर की ओर ले जाया गया। बलांगीर पुलिस ने इस आपरेशन को इतनी तेजी से अंजाम दिया कि वहांपर उपस्थित किसी भी व्यक्ति को कुछ समझ नहीं आया। जब वहां से पुलिस लौटी तब जाकर स्थिति सार्वजनिक हुई। रेढ़ाखोल थाना प्रभारी शुरूबाबू छत्रिया ने बताया कि फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है, जांच समाप्त होने के बाद मामले की असलियत को उजागर किया जाएगा।

Share this news

About desk

Check Also

MODI

वीरों की धरती बुंदेलखंड में बनेगा डिफेंस कॉरिडोर: नरेन्द्र मोदी

हमीरपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि हमारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *