Home / National / मधुसूदन राव की जयंती पर नवीन व धर्मेंद्र ने दी श्रद्धांजलि

मधुसूदन राव की जयंती पर नवीन व धर्मेंद्र ने दी श्रद्धांजलि

  • स्वतंत्रता सेनानी पार्वती गिरि की जयंती पर किया याद

भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओड़िया भाषा आंदोलन के पुरोधा तथा मधु वर्णबोध के प्रणेता भक्त कवि मधुसूदन राव की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ओड़िया भाषा आंदोलन के कर्णधार तथा मधु वर्ण बोध के प्रणेता भक्त कवि मधुसूदन राव की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि. उत्कल साहित्य समाज के जरिए ओड़िया भाषा व साहित्य के प्रचार व प्रसार के साथ-साथ एक आदर्श शिक्षक कवि व समाज सुधारक के रूप में काम किया था. उनके इस योगदान के लिए वह हमेशा याद किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वतंत्रता सेनानी पार्वती गिरि के जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि विशिष्ट समाजसेवी तथा स्वतंत्रता सेनानी पार्वती गिरि की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि. उन्होंने अपने जीवन में देश सेवा के साथ साथ महिला व असहाय लोगों के कल्याण के लिए काम किया जिसे सदैव याद रखा जाएगा.
इधर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भक्त कवि मधुसूदन राव व स्वतंत्रता सेनानी पार्वती गिरि की जयंती पर उन्हें स्मरण किया.
प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि ओड़िया भाषा आंदोलन के पुरोधा तथा मधु वर्णवोध के सृष्टा भक्त कवि मधुसूदन राव की जयंती पर श्रद्धांजलि. साथ ही उन्होंने कहा कि ओडिशा के विशिष्ट स्वतंत्र सेनानी स्वर्गीय पार्वती जी के जयंती पर भी उन्हें श्रद्धांजलि.

Share this news

About desk

Check Also

संविधान और आरक्षण को लेकर भ्रम फैला रहा विपक्ष : आलोक कुमार

हरिद्वार। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *