Home / National / चक्रवाती तूफान ‘बुरेवी’ को लेकर येलो अलर्ट

चक्रवाती तूफान ‘बुरेवी’ को लेकर येलो अलर्ट

भुवनेश्वर. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान ‘बुरेवी’ पिछले 6 घंटों में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्‍तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है और आज सुबह साढ़े पांच बजे यह त्रिंकोमाली के पूर्वी-दक्षिण पूर्वी (श्रीलंका) क्षेत्र से लगभग 240 किलोमीटर, पूर्वी-दक्षिण-पूर्वी पम्‍बन (भारत) 470 किलोमीटर और कन्‍याकुमारी (भारत) से 650 किलोमीटर पूर्व-उत्‍तर पूर्व में दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर केन्द्रित था. यह जानकारी भारतीय मौसम विभाग ने दी है. मौसम विभाग की ताजा बुलेटिन के अनुसार, अगले 12 घंटों में इसके और प्रचंड होने की आशंका है. इसके बाद श्रीलंका तट उत्‍तर त्रिंकोमाली के समीप 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चक्रवाती तूफान के रूप में पार करने की आशंका है. इसके पश्‍चात तूफान के पश्चिम-उत्‍तर पश्चिम की ओर जाने की संभावना है और 03 दिसंबर की सुबह यह मन्‍नार की खाड़ी और समीपवर्ती कोमोरिन क्षेत्र में उभरेगा. चक्रवती तूफान 03 दिसंबर लगभग दोपहर को पम्‍बन के समीप 70-80 किलोमीटर से लेकर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से केन्द्रित होगा. इसके बाद यह 70-80 से लेकर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर जाएगा और 04 दिसंबर तड़के एक चक्रवाती तूफान के रूप में कन्‍याकुमारी तथा पम्‍बन के बीच दक्षिण तमिलनाडु तट को पार करेगा. इसके परिणामस्वरूप 02 और 03 दिसंबर, 2020 को दक्षिण तमिलनाडु (कन्या कुमारी, तिरुनेलवेली, थुथुकुडी, तेनकासी, रामनाथपुरम और शिवगंगई) में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है. 03 दिसंबर को दक्षिण केरल (तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानामथिट्टा और अलापुजहा) में कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश और दक्षिण तमिलनाडु में 02 तथा 04 दिसंबर, 2020 और दक्षिण केरल में 03 और 04 दिसंबर को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. दक्षिण तमिलनाडु, पुदुचेरी, माहे और कराइकल तथा उत्‍तर केरल में 02 और 03 दिसंबर तथा 04 दिसंबर को कुछ स्‍थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में 02 और 03 दिसंबर तथा लक्षद्वीप में 03 और 04 दिसंबर को भारी बारिश की आशंका व्‍यक्‍त की गई है. इसकी प्रचंडता के साथ ही दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर तथा इसके आस-पास और श्रीलंका तट के समीप तेज हवाएं 70-80 किलोमीटर से लेकर 90 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती हैं. इसके बाद दोपहर से अगले 12 घंटों के लिए इसकी रफ्तार में बढ़ोतरी होकर यह 80-90 किलोमीटर से लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. इसके पश्‍चात धीरे-धीरे इसकी तीव्रता में कमी आ जाएगी. 03 दिसंबर को पूर्वान्‍ह्न से लेकर अगले 24 घंटों तक 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा से 90 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी. इसके बाद इसकी तीव्रता में कमी आएगी. 03 दिसंबर सुबह से अगले 48 घंटों की अवधि में लक्षद्वीप-मालदीव क्षेत्र और समीपवर्ती दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में तेज हवाओं की रफ्तार 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटा होने की आशंका है. इस दौरान दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और पूर्वी श्रीलंका तट तथा उसके समीप समुद्री दशाओं के बहुत प्रतिकूल से उच्‍च स्थिति तक पहुंचने की आशंका है और इसी प्रकार की दशाएं 03 दिसंबर रात से लेकर सुबह तक जारी रहेंगी तथा इसके पश्‍चात इनमें धीरे-धीरे सुधार होगा. 03 तथा 04 दिसंबर को बहुत प्रतिकूल से उच्‍च स्‍तर पर पहुंचने की आशंका है. लक्षद्वीप-मालदीव क्षेत्र और समीपवर्ती दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में 03 से 05 दिसंबर तक समुद्री दशाएं प्रतिकूल से लेकर बहुत ही प्रतिकूल होंगी.

मौसम विभाग ने निम्‍न क्षेत्रों में 02 से 05 दिसम्बर के दौरान सभी मत्‍स्‍य संबंधी अभियानों को पूरी तरह रद्द करने की सलाह दी है. मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 02 से 03 दिसंबर से दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ पूर्वी श्रीलंका तट, 02 से 04 दिसंबर कोमोरिन क्षेत्र, मन्नार की खाड़ी और तमिलनाडु-केरल और श्रीलंका तटोंऔर 03 से 05 दिसंबर तक लक्षद्वीप-मालदीव के क्षेत्र में एवंदक्षिण-पूर्वी अरब सागर में ना जाएं.

Share this news

About desk

Check Also

MODI

वीरों की धरती बुंदेलखंड में बनेगा डिफेंस कॉरिडोर: नरेन्द्र मोदी

हमीरपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि हमारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *