Home / National / कोरोना के लिए हासस्पाट बना खुर्दा जिला

कोरोना के लिए हासस्पाट बना खुर्दा जिला

  •  गंजाम को पीछे छोड़ शीर्ष पर पहुंची संक्रमितों की संख्या

  • खुर्दा में आधे से अधिक संक्रमित भुवनेश्वर में

भुवनेश्वर. कोरोना महामारी को लेकर खुर्दा जिला ओडिशा में हाटस्पाट बन गया है. जिलें में कुल संक्रमितों में से आधे से अधिक भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में हैं. आज खुर्दा जिले में 797 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21415 हो गई है. इनमें से 13,669 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 75 की मौत कोरोना से और 10 की मौत अन्य वजहों से हुई है. खुर्दा जिले में अब भी 7,661 सक्रिय हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, आज तक अनुगूल जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 1217 हो चुकी है. इनमें से 503 सक्रिय हैं. बालेश्वर जिले में कुल पाजिटिव संख्या 4330 है, यहां 936 मामले सक्रिय हैं. बरगढ़ जिले में कुल पाजिटिव संख्या 3423 है. यहां 1,809 मामले सक्रिय है. भद्रक जिले में कुल पाजिटिव संख्या 3294 हो चुकी है, लेकिन यहां 767 मामले सक्रिय हैं. बलांगीर जिले में कुल पाजिटिव संख्या 2024 है, जिसमें से 362 मामले सक्रिय हैं. बौध जिले में कुल पाजिटिव संख्या 821 है, जिसमें से 265 मामले सक्रिय हैं. कटक जिले में कुल पाजिटिव संख्या 10,365 है, जिसमें से 3086 मामले सक्रिय हैं. देवगढ़ जिले में कुल पाजिटिव संख्या 253 है, जिसमें 52 सक्रिय हैं. ढेंकानाल जिले में कुल पाजिटिव संख्या 1990 है, जिसमें से 430 मामले सक्रिय हैं. गजपति जिले में कुल पाजिटिव संख्या 2980 है, जिसमें से 186 मामले सक्रिय हैं. गंजाम जिले में कुल पाजिटिव संख्या 18652 है, जिसमें से 918 मामले सक्रिय हैं. जगतसिंहपुर जिले में कुल पाजिटिव संख्या 2286 है, जिसमें 742 मामले सक्रिय हैं. जाजपुर जिले में कुल पाजिटिव संख्या 4603 है, जिसमें 1075 मामले सक्रिय हैं. झारसुगुड़ा जिले में कुल पाजिटिव संख्या 1776 है, जिसमें से 664 मामले सक्रिय हैं. कलाहांडी जिले में कुल पाजिटिव संख्या 1610 है और यहां 425 मामले सक्रिय हैं. कंधमाल जिले में कुल पाजिटिव संख्या 2411 है और यहां 288 मामले सक्रिय हैं. केन्द्रापड़ा जिले में कुल पाजिटिव संख्या 2226 है, जिसमें 785 सक्रिय हैं. केन्दुझर जिले में कुल पाजिटिव संख्या 2386 है, जिसमें से 616 मामले सक्रिय हैं. कोरापुट जिले में कुल पाजिटिव संख्या 4065 है और यहां 700 मामले सक्रिय हैं. मालकानगिरि जिले में कुल पाजिटिव संख्या 2552 है और यहां 311 मामले सक्रिय हैं. मयूरभंज जिले में कुल पाजिटिव संख्या 4761 है और यहां 1922 मामले सक्रिय हैं. नवरंगपुर जिले में कुल पाजिटिव संख्या 1428 है और यहां 447 मामले सक्रिय हैं. नयागढ़ जिले में कुल पाजिटिव संख्या 3381 है और यहां 579 मामले सक्रिय हैं. नुआपड़ा जिले में कुल पाजिटिव संख्या 838 है तथा यहां 360 मामले सक्रिय हैं. पुरी जिले में कुल पाजिटिव संख्या 4423 है और यहां 1145 मामले सक्रिय हैं. रायगड़ा जिले में कुल पाजिटिव संख्या 5309 है तथा यहां 619 मामले सक्रिय हैं. संबलपुर जिले में कुल पाजिटिव संख्या 3298 है और यहां 744 मामले सक्रिय हैं. सोनपुर जिले में कुल पाजिटिव संख्या 1067 है तथा यहां 489 मामले सक्रिय हैं. सुंदरगढ़ जिले में कुल पाजिटिव संख्या 4847 है और 772 मामले सक्रिय हैं.

Share this news

About desk

Check Also

MODI

वीरों की धरती बुंदेलखंड में बनेगा डिफेंस कॉरिडोर: नरेन्द्र मोदी

हमीरपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि हमारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *