
रांची – झारखंड विधानसभा में आग लगने की खबर है। बताया जाता है कि विधानसभा के तीसरे तल पर आग लगी है । इसकी सूचना पाते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी और आग पर काबू पाने की मशक्कत जारी थी। अभी पता नहीं चल पाया है कि इतनी भीषण आग कैसी लगी। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। इसके बाद जांच कर आग के कारणों का पता लगाया जाएगा।
सौजन्य- आईपीजेए
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
