श्रीनगर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कश्मीर फ्रंटियर के महानिरीक्षक अशोक कुमार यादव ने रविवार को कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ के किसी भी प्रयास को हम नाकाम कर देंगे।
महानिरीक्षक यादव रविवार को यहां के हुमहामा परिसर में बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीमा पार से घुसपैठ का खतरा हमेशा बना रहता है और चरम सर्दियों के दौरान इसकी संभावना कम हो जाती है, लेकिन इस साल ऐसी आशंका है कि लोग घुसपैठ की कोशिश करेंगे। हम इसके लिए तैयार हैं और विशेष क्षेत्र प्रभुत्व गश्ती दलों, घात लगाकर घुसपैठ के सभी मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों को अवरुद्ध कर देंगे।
उन्होंने कहा कि जहां तक घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने की बात है तो पिछले साल बीएसएफ को काफी सफलता मिली थी। जब भी घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलती है तो बीएसएफ और सेना की संयुक्त टीम सीमावर्ती इलाकों में संयुक्त अभियान चलाती है और पिछले साल घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम कर दिया गया है। कश्मीर सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की कोई घटना नहीं हुई है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कुछ घटनाएं हुईं और उन घटनाओं के आधार पर हम बहुत सतर्क हैं और दूसरे पक्ष द्वारा किए गए किसी भी प्रयास का मुकाबला करने में सक्षम हैं।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
